हैरानीः तनाव से बचने के लिए युवक ने लगाया इंजेक्शन, नसों में उग गई मशरूम
दरअसल युवक तनाव की समस्या से परेशान था. ऐसे में उसने कहीं पढ़ा कि साइकेडेलिक मशरूम, जिन्हें मैजिक मशरूम भी कहा जाता है, खाने से तनाव को कम किया जा सकता है. इस पर युवक ने मशरूम खाने की बजाय उसे उबालकर उसके रस का इंजेक्शन लगा लिया.
नई दिल्लीः हमारे आसपास ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो किसी खास सब्जी को खाना पसंद नहीं करते. हालांकि यह आदत किसी की जान पर भारी पड़ सकती है, यह हैरान करने वाला है. लेकिन ऐसा सच में हुआ है. दरअसल अमेरिका में एक व्यक्ति ने मशरूम खाने के बजाय उसका इंजेक्शन शरीर में लगा लिया. इससे उस व्यक्ति की नसों में मशरूम उग आई. यह हैरान करने वाला मामला अमेरिका का है.
जानिए क्यों लगाया इंजेक्शन?
दरअसल युवक तनाव की समस्या से परेशान था. ऐसे में उसने कहीं पढ़ा कि साइकेडेलिक मशरूम, जिन्हें मैजिक मशरूम भी कहा जाता है, खाने से तनाव को कम किया जा सकता है. इस पर युवक ने मशरूम खाने की बजाय उसे उबालकर उसके रस का इंजेक्शन लगा लिया. युवक ने सोचा कि इंजेक्शन से उसके शरीर में पहुंची मशरूम उसके खून में घुल जाएगी और उसे फायदा मिलेगा. हालांकि उसकी यह समझदारी उसकी जान पर भारी पड़ गई.
नसों में उगी मशरूम
इंजेक्शन लगाने के कुछ दिन बाद ही उक्त युवक की तबीयत बिगड़ने लगी और बहुत ज्यादा थकान महसूस होने लगी. एक दिन उसे खून की उल्टी हुई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में जब डॉक्टरों ने उसकी जांच करायी तो पता चला कि उसके शरीर के कई अंग काम करना बंद कर चुके थे और उसके शरीर में बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन फैल चुका था.
जब डॉक्टरों ने मरीज के ब्लड की जांच करायी तो खून और नसों में मशरूम उगने का पता चला. इसके बाद युवक को आईसीयू में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान युवक का खून बदला गया और उसके शरीर में जो जहरीले तत्व बन गए थे, उन्हें भी निकाला गया. करीब 20 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि अभी उसे लंबे समय तक दवाईयां खानी होंगी.
WATCH LIVE TV