मनीष पुरोहित/ मंदसौरः गंगा को देवी मां की तरह पूजे जाने वाले देश में नदियों की हालत लगातार खराब होती जा रही है. ऐसा ही हाल मध्य प्रदेश के मंदसौर में भी है. जिले की जीवनदायिनी माने जाने वाली शिवना नदी इन दिनों बदहाली के दौर से गुजर रही है. गंदे नालों का पानी नदी में मिलने से नदी ने भी नाले का रूप ले लिया है. दुषित होने से पानी में रहने वाले जीव जंतु भी मर रहे हैं. जिसे देख पर्यावरणविद और शिवना संरक्षण कार्यकर्ता चिंतित है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः महिलाएं मोबाइल में रखें ये 5 APPS, अपराधियों से लड़ने में होंगे मददगार


कार्यकर्ता लगातार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग कर रहे हैं कि शिवना नदी में जाने वाले गंदे पानी को रोका जाए. इसे शुद्ध करने के लिए प्रशासन की ओर से उचित सहायता की जाए. उधर जनप्रतिनिधि शिवना शुद्धिकरण का सिर्फ वादा ही करते नजर आ रहे हैं.


घोषणा पत्र के उलट होता है काम
नदी के शुद्धिकरण में लम्बे समय से काम कर रहे सत्येन बताते हैं, ''जो भी प्रतिनिधि चुनाव में खड़ा होता है वह अपने घोषणापत्र में शिवना के शुद्धिकरण की बात जरूर करता है. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि पानी इतना दूषित हो चुका है पीना तो दूर नहाने योग्य भी नहीं बचा है.'' जनप्रतिनिधि भी इसके उपाय के लिए किसी तरह का काम नहीं करते हैं.  


प्रदूषित शिवना नदी का पानी, पीना तो दूर नहाने के लायक भी नहीं बचा

श्रद्धालु गंदे पानी में नहाने को मजबूर
श्रद्धालु यहां दूर-दूर से आते हैं, लेकिन पानी की हालत खराब होने की वजह वे गंदे पानी में नहाने को मजबूर है. गंदे पानी से कई तरह के रोग होने की आशंका भी रहती है. शुद्धिकरण कार्यकर्ता चेतावनी दे रहे हैं कि अगर प्रशासन की ओर से नदी की सुध नहीं ली गई तो जनता सड़कों पर उतर के प्रदर्शन कर सकती है. 


विधायक बोले, 'प्रयास जारी है'
मंदसौर से बीजेपी के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया से नदी के शुद्धिकरण को लेकर बात की गई. वे बोले शुद्धिकरण के प्रयास जारी है. उन्होंने विधानसभा में शिवना शुद्धिकरण को लेकर प्रश्न उठाया है, जिसके बाद नगरीय प्रशासन सचिव ने भी नगर पालिका को पत्र लिखा है. पत्र में शुद्धिकरण के कार्यों की जानकारी मांगी गई है. बजट की समस्या होने पर केंद्र सरकार की योजना की मदद से हल निकाला जाएगा. 


 


ये भी पढ़ेंः कोविड सेंटर से भाग निकला संक्रमित कैदी, चंद घंटों में पुलिस ने पकड़ा


ये भी पढ़ेंः 1 दिसंबर से हो रहे हैं ये 6 बड़े बदलाव, आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर


ये भी देखेंः Video: सुकमा हमले में शहीद हुए जवान का आखिरी सफर,श्रद्धांजली देने पहुंचे गृहमंत्री


ये भी देखेंः Video: MPCG की 30 बड़ी खबरें सिर्फ 3 मिनट में देखिए सुपरफास्ट अंदाज में..


WATCH LIVE TV