महिला सुरक्षा का मुद्दा देश के गंभीर मुद्दों में से एक है. ऐसे में जरूरी है कि महिलाएं अकेले रहते हुए खुद की सुरक्षा कर सकें. इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ मोबाइल एप्स का निर्माण किया गया है.
इसमें यूजर को पहले आपातकालीन (Emergency) परिस्थिति के लिए एक नंबर सेव करना होता है. ये एप मुश्किल के समय यूजर की आवाज का 45 सेकंड का मैसेज और वीडियो, लोकेशन के साथ ही उस इमरजेंसी नंबर पर भेज देता, जिसे पहले से सेव किया गया था.
इस एप में मुश्किल परिस्थिति के लिए एक पैनिक बटन दिया होता है. जिसे दबाने के साथ ही यूजर का मैसेज सेव किए गए नंबर पर तुरंत चला जाता है. जिससे मोबाइल यूजर की जानकारी पता लग जाती है.
हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं को सपोर्ट करने वाले इस एप में जीपीएस ट्रैकिंग के साथ ही इमरजेंसी कॉन्टेक्ट की सुविधा दी गई है. इसमें यूजर को सुरक्षित लोकेशन के साथ ही असुरक्षित जगहों की जानकारी भी मिलती है. किसी अनजान जगह पर जाने से पहले यूजर चेक कर सकता है कि वह जगह सुरक्षित है या नहीं.
मात्र 16 MB का यह एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है. इसमें मैसेज सर्विस के साथ ही लाइव लोकेशन शेयरिंग जैसे फीचर शामिल है. यूजर के एक क्लिक करने के साथ ही उसकी लाइव लोकेशन इमरजेंसी नंबर पर मैसेज कर दी जाएगी.
इस एप को मॉडर्न आइडियाज के साथ बनाया गया है. इसमें यूजर को संदेश भेजने के लिए बटन दबाने की भी जरूरत नहीं है. उसे बस अपने मोबाइल को शेक (हिलाना) करना होता है. शेक करते ही इमरजेंसी मैसेज के साथ यूजर की लोकेशन सेव किए गए नंबर तक पहुंच जाती है. शेक नहीं करना हो तो यूजर पॉवर बटन को चार बार लगातार दबाकर भी मैसेज भेज सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़