नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं कि आपके दांत और मसूड़े अच्छे स्वास्थ्य के साथ आपके भाग्य की भविष्यवाणी भी करते हैं. यदि आपके मसूड़े ठोस और गुलाबी रंग के हैं, दंत कुंद पुष्प की कली के समान हों तो यह धन प्राप्ति और भाग्यवान होने की निशानी होती है. आपके दांतों में व्यक्तित्व से जुड़े कई राज भी छिपे होते हैं. आइए जानते हैं दांतों से जुड़ी ऐसी ही कुछ मान्यताओं के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां हम आपको बता दें कि दांतों की संख्या से जुड़े ये राज पूरी तरह से ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है, जिसके आधार पर व्यक्ति के जीवन से जुड़े रहस्य का पता लगाया जा सकता है. समुद्र शास्त्र में दातों की बनावट से लेकर संख्या तक पर शोध किया गया है. व्यक्ति के दांत देखकर भी उसके बारे में बहुत कुछ पता चल सकता है.


Snake Dream Interpretation: सपने में सांप को देखने का मतलब?, जानिए कितना शुभ-कितना अशुभ


 


1. ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के दांत बारीक सिरे वाले होते हैं वह सुख भोगने वाला, विलासी, शासक एवं भाग्यवान होता है. अनार के दानों के समान दांत वाले भाग्यशाली होते हैं.


2. ऐसी भी मान्यता है कि यदि मुंह में 32 दांत हैं तो यह व्यक्ति भाग्यशाली, सत्य बोलने वाला होता है. मान्यता यह भी है कि 32 दांत वाले व्यक्ति के मुंह से निकली बात सच साबित हो जाती है.


3. जरूरी नहीं कि ऐसे लोग सोच समझकर कुछ कहें तो वह सच हो. ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि 32 दांत वाले लोग अनजाने में कुछ कह गए, बाद में जाकर वह बात सच हो जाती है. इसमें अच्छी और बुरी दोनों तरह की बातें हो सकती हैं. 


4. इसी तरह 31 दांत वाले इंसान भोग विलास में चतुर और 30 दांत वाले लोग आर्थिक रूप से मध्यम श्रेणी के होते हैं. 29 दांत वाले सदैव दुखी रहते हैं. मान्यता है कि 28 दांत वाले को भाग्य का कम साथ मिलता है. 


5. जिन महिलाओं के दांत थोड़े ऊंचे यानी बाहर की ओर निकले हुए होते हैं, वह बहुत बोलती हैं और अपनी बात मनवाने में माहिर होती हैं. ये कभी हंसमुख तो कभी बहुत गुस्सैल स्वभाव की हो जाती हैं.


6. सफेद व सुंदर दांत वाले व्यक्ति किस्मत वाले होते हैं. मिलनसार और जल्दी घुल-मिल जाने वाले स्वभाव के होते हैं. ऐसे लोग इमोशनल होते हैं और जल्दी भरोसा कर लेते हैं. 


(उपरोक्त दी गई जानकारियों के लिए हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं. यह प्रचलित ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित हैं.)


आंख के नीचे तिल वाले होते हैं कामुक, आप भी जाने अपने शरीर के तिल का मतलब


पेट की पथरी से लेकर डायबिटीज का इलाज हैं ये मामूली पत्ते, आपकी रसोई में ही हैं मौजूद


 


WATCH LIVE TV