Snake Dream Interpretation: सपने में सांप को देखने का मतलब?, जानिए कितना शुभ-कितना अशुभ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh840026

Snake Dream Interpretation: सपने में सांप को देखने का मतलब?, जानिए कितना शुभ-कितना अशुभ

ज्योतिषाचार्यों की मानें तो सांप किस स्थिति में दिखाई देता है, शुभ और अशुभ फल इसी बात पर निर्भर करता है.

Snake Dream Interpretation: सपने में सांप को देखने का मतलब?, जानिए कितना शुभ-कितना अशुभ

नई दिल्ली: हम तरह-तरह के सपने देखते हैं. इनमें से कुछ सपने याद रहते हैं, जबकि ज्यादातर सपने भूल जाते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में इंसान को आने वाले वक्त में क्या होने वाला है, इसका संकेत मिल जाता है. स्वप्न शास्त्र में हर तरह के सपनों के बारे में विस्तार से बताया गया है. ज्योतिषों का मानना है कि जीवन में जब राहु की आहट होती है तो सपने में सांप दिखाई दे सकता है. इसका अर्थ होता है कि राहु आपको आपके कर्मों का फल देने वाला है. यह किसी के लिए शुभ और किसी के लिए अशुभ भी हो सकता है.

सांप का डसना
स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि अगर सपने में सांप ने आपको काट या फिर डस लिया है तो ये परेशानी का संकेत है. सांप के डसने का अर्थ है कि आपके सामने भविष्य में कोई विपदा आने वाली है. 

ये भी पढ़ें: सिर्फ चाय के सहारे 33 वर्षों से जिंदा है ये महिला, लोगों ने नाम रखा ''चाय वाली चाची", जानिए वजह

मरे हुए सांप को देखना
सपने में मरा हुआ सांप देखने पर माना जाता है कि जीवन की समस्याएं दूर होने वाली हैं

पीछा करता हुआ सांप
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में सांप आपका पीछा कर रहा है तो अशुभ माना जाता है. इस तरह का सपना परेशानी का संकेत देता है. 

उड़ते हुए सांप को देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में आपको उड़ता हुआ सांप दिखे तो ये परेशानी का संकेत माना जाता है. इस तरह का सपना आर्थिक तंगी की ओर इशारा करता है.

सफेद सांप का दिखना
अगर सपने में सफेद सांप दिखे तो शुभ संकेत माना जाता है. इस तरह का सपना तरक्की और धन लाभ का संकेत माना जाता है.

सांप और नेवले की लड़ाई
सपने में अगर आप सांप और नेवले को लड़ता देखते हैं तो ये अशुभ माना जाता है. इस तरह का सपना देखने पर बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

सपने में सांप के दांत देखना
अगर सपने में आप सांप के दांत देखते हैं तो सावधान हो जाएं. इस तरह का सपना संकेत देता है कि आपको करीबी दोस्त या फिर रिश्तेदार से धोखा मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें:  अगर आपके शरीर पर है इस जगह तिल, तो जानिए क्या है इसका मतलब

ये भी पढ़ें: रात में जागने वाले जरूर पढ़ें ये खबर, क्यों नहीं आती नींद? यहां जानें...

डिस्क्लेमर:  इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हम इनकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते. इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. 

WATCH LIVE TV

Trending news