नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं कि शरीर के अंगों पर तिल के होने का कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है, जो भविष्य के संकेत भी देता है. तिल का होना शुभ और अशुभ भी हो सकता है. सामुद्रिक शास्त्र में मानव शरीर के अंगों पर मौजूद तिलों के बारे में विस्तार से बताया गया है. जिस तरह से हथेली की रेखाएं देखकर मनुष्य के बारे में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है, ठीक वैसे ही शरीर पर तिल देखकर इंसान के बारे में काफी कुछ समझा जा सकता है. इस लेख में हम आपको सीने पर होने वाले तिल के मतलब बता रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीने पर दाईं तरफ तिल का मतलब
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक किसी इंसान के सीने पर दाईं तरफ तिल पाया जाता है तो उसका जीवन खुशियों से भरा रहता है. पैसा आता-जाता रहता है. ऐसे लोगों के बारे में कहा जाता है उनमें काम भाव ज्यादा होता है. 


ये भी पढ़ें: शरीर के इस अंग पर तिल होने का मतलब 'Happy life', पता चलते हैं ये खास रहस्य


सीने पर बाईं तरफ तिल का मतलब
अगर किसी व्यक्ति के सीने के बाईं तरफ तिल है तो वो अपनी पसंद से शादी करेगा. इसके अलावा उसके जीवन में थोड़ी बहुत कठिनाइयां आएंगी. हालांकि ऐसे लोग हर तरह की कठिनाइयों का शांतिपूर्वक सामना कर सकते हैं. 


सीने के बीच में तिल
जिस व्यक्ति के सीने के बीच में तिल होता है वो इंसान काफी किस्मत वाला होता है, उसके जीवन में हर दिशा से खुशियां आती हैं, यही नहीं उसकी जीवनसाथी भी उसके विचारों के अनुरुप होती है. हालांकि कम लोग ही ऐसे होते हैं, जिनके सीने पर बीच में तिल पाया जाता है. 


डिस्क्लेमर: खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते. 


ये भी पढ़ें: आंख के नीचे तिल वाले होते हैं कामुक, आप भी जाने अपने शरीर के तिल का मतलब


ये भी पढ़ें: होठ के आकार बताते हैं स्त्रियों के स्वभाव के बारे में कई राज, जानें..


WATCH LIVE TV