नई दिल्ली: बढ़ती उम्र के साथ-साथ शरीर में कमजोरी होना स्वभाविक है. खासकर पुरुषों में ये परेशानी ज्यादा देखी जाती है. जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती जाती है उसके साथ ही उनमें शारीरिक कमजोरी के साथ ही मान्सिक तनाव की परेशानी भी बढ़ जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-होठ के आकार बताते हैं स्त्रियों के स्वभाव के बारे में कई राज, जानें..


ऐसे में पुरुषों को अपने खाने-पीने का ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिनके सेवन से ना केवल कमजोरी और तनाव कम होगा, बल्कि पौरुष शक्ति भी बढ़ेगी. 


दूध, मखाने और छुहारों का करें सेवन
ये एक घरेलू नुस्खा है जो पौरुष शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ कई प्रकार के फायदें पहुंचाता है. इन चीजों का सेवन में मिलाकर करना होगा. छुहारे और मखानों को पहले पानी में भिगा कर रख दें. फिर इन्हें दूध में डाल कर मिक्सी में पीस लें. ये एक स्वादिष्ट और पौष्टिक ड्रिंक बन जाएगा. इसके लगातार सेवन से आप खुद में गजब का बदलाव महसूस करेंगे. शादीशुदा पुरुषों के लिए छुहारे और दूध का सेवन करना काफी जरूरी होता है.


इम्यूनिटी भी बढ़ाता है
ये ड्रिंक पाचन को भी सही रखती है. जिन लोगों को पेट से जुड़ी परेशानी होती है, उन लोगों के लिए ये काफी फायदा पहुंचाती है. इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो कब्ज की परेशानी को भी दूर करती है. 


ये भी पढ़ें-आंख के नीचे तिल वाले होते हैं कामुक, आप भी जाने अपने शरीर के तिल का मतलब


दिल को रखता है बेहतर
छुहारे में कार्डियोप्रोटेक्टिव गुण होता है, जो दिल का ख्याल रखता है. इसका सेवन दिल को नुकसान होने से बचाता है और दिल के रोगों से बचाए रखता है. डॉक्टर भी छुहारे का सेवन करने की सलाह देते हैं. 


आती है अच्छी नींद
जिन लोगों को नींद ना आने की परेशानी होती है, उनके लिए ये दूध काफी असरदार होता है. सोते समय इस दूध का सेवन करना चाहिए. ये स्लीपिंग हार्मोन को बूस्ट करता है, जिससे अच्छी और चैन की नींद आती है. 


Watch LIVE TV-