नई दिल्ली: आज के दौरान स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जिसका हर कोई उपयोग करता है. एक समय सीमा के बाद मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाती है और आप फिर से मोबाइल को चार्ज करते हैं. कुछ लोग मोबाइल चार्ज करते वक्त ऐसी गलतियां करते हैं, जिनसे उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है और मोबाइल की बैटरी खरीब भी हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खबर में हम आपको उन गलतियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो आप अक्सर मोबाइल को चार्ज करते वक्त करते हैं और इस बारे में आपको मालूम भी नहीं होता. 


कब चार्ज करें फोन
स्मार्टफोन विशेषज्ञों का मानना है कि फोन को बार-बार चार्ज से बैटरी पर दबाव पड़ता है. इसलिए ध्यान रखें कि जब फोन की बैटरी 20 प्रतिशत या उससे कम हो तभी उसे चार्ज करें. ऐसा करने पर बैटरी पर दबाव नहीं पड़ेगा और बैटरी जल्दी खराब नहीं होगी. 


थर्ड पार्टी ऐप का न करें इस्तेमाल
कई बार लोग मोबाइल फोन को जल्द से जल्द चार्ज करने के चक्कर में थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये ऐप लगातार बैकग्राउंड में एक्टिव रहते हैं, जिससे बैटरी खर्च होती है. इसके अलावा डाटा लीक होने का खतरा भी बना रहता है. इसलिए सलाह दी जाती है कि थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग न करें तो ही बेहतर रहेगा. 


ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: अस्पताल की लिफ्ट गिरने से बाल-बाल बचे कमलनाथ, CM शिवराज ने घुमाया फोन


अन्य चार्जर का इस्तेमाल न करें
ज्यादातर लोग किसी दूसरे मोबाइल फोन के चार्जर का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी यह गलती करते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि ऐसा करने से बैटरी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए हमेशा याद रखें कि अपने फोन को उसके साथ आने वाले चार्जर से ही चार्ज करें. इससे आपके डिवाइस की बैटरी खराब नहीं होगी.


कवर के साथ फोन चार्ज न करें
कई बार लोग कवर के साथ फोन चार्जिंग पर लगा देते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. बताया जाता है कि मोबाइल कवर के साथ फोन चार्जिंग पर लगाने से फोन की बैटरी पर दबाव पड़ता है और खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए आप जब भी फोन चार्ज पर लगाएं तो कवर हटा दें. उसकी जगह आप मोबाइल फोन के नीचे एक कपड़ा रख सकते हैं. इससे डिस्प्ले और बैटरी को नुकसान नहीं होगा.


ये भी पढ़ें: हर महीना 210 रुपए जमा कर पाएं 5000 रुपए की मासिक पेंशन, घर बैठे Atal Pension Scheme में ऐसे खुलवाएं खाता


ये भी पढ़ें: पुरुष इस चीज में मिलाकर करें भुने हुए लहसुन का सेवन, मिलेंगे जादुई फायदे


WATCH LIVE TV