MP Board Result Date 2024: मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 में 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. अब सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024  (MP Board Result 2024) से जुड़े अपडेट्स मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब आयोजित हुई परीक्षाएं
- MPBSE टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हुई, और 28 फरवरी तक चली थी. पहला पेपर हिंदी का हुआ था.
- MPBSE टाइम टेबल के मुताबिक 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चली. 12वीं का भी पहला पेपर हिंदी का ही था. जानकारी के मुताबिक 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी. वहीं, करीब 6 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. 


कब जारी होगा रिजल्ट?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एमपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के दूसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट का लिंक मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा. हालांकि एमपी बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट की तारीख घोषित नहीं हुई है, लेकिन पिछले साल के ट्रेंड के हिसाब से माना जा रहा है कि रिजल्ट अप्रैल में जारी होंगे. 


वहीं रिजल्ट को लेकर पिछले दिनों एमपी बोर्ड के सचिव एमडी त्रिपाठी ने बताया कि एमपी बोर्ड परीक्षाओं के पेपर मूल्यांकन की प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू हो चुकी है. कॉपी चेकिंग का काम अंतिम चरण में है. ऐसे में संभावना है कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते यानी 15 से 20 अप्रैल के बीच रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे.


छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक 
गौरतलब है कि 12वीं के छात्रों को बोनस अंक देने का फैसला भी मंडल ने किया है. दरअसल  12वीं के मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री विषय के लिए प्रश्न पत्र में कुछ गलती थी, जिसके बाद दोनों विषयों में छात्रों को 2 अंक बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है. 


एमपी कक्षा 10, 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
- यहां  MP 10वीं/12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 
-  अब स्टूडेंट अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें. 
- इतना करने के बाद एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा.