MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का खेल लगातार जारी है, भोपाल वासियों को लाइट की दिक्कतों से जूझना पड़ेगा. आज राजधानी के 35 इलाकों में बिजली गुल रहेगी. जिसकी वजह से एक बार फिर लोग मुसीबत में पड़ेंगे. बता दें कि पिछले कई दिनों से मेंटेंनेस के नाम पर राजधानी में बिजली कटौती की जा रही है. इन इलाकों में 2 से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां नहीं आएगी लाइट
आज जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें रोहित नगर, तुलसी नगर, इंडस गार्डन, शांतिनगर, ग्रीन मेंडोस समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं, बता दें कि सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक मीनाक्षी अपॉर्टमेंट, रिगालिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, अजंता कॉम्पलेक्स, अप्सरा कॉम्पलेक्स, रविदास नगर, शांति नगर, भारत नगर, कर्मवीर नगर, भवानी नगर एवं आसपास के क्षेत्र, सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रोहित नगर, रुद्राक्ष पार्क, शुभालय विहार, इंडस गार्डन टाउन, रॉयल महिंद्राशिप एवं आसपास के इलाकों में लाइट नहीं आएगी. 


इसके अलावा सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक अमृतपुरी, बालाजी नगर एवं आसपास।सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक ग्रीन मेंडोस, एसबीआई कमर्शियल कॉम्पलेक्स, सीआई होम्स, प्लेटिनम प्लाजा, अंजली कॉम्पलेक्स, अर्चना कॉम्पलेक्स एवं आसपास के इलाके, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक तुलसी नगर, मालवीय नगर, खेल परिसर एवं आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम मोहन यादव ने बिजली कटौती को लेकर सख्त निर्देश दिया था और कहा था कि किसी हाल में लाइट न काटी जाए. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद से लगातार बिजली कटौती की जा रही है. 


गुल रहती है लाइट 
ये कोई पहला मौका नहीं है जब राजधानी के लोगों को लाइट की समस्या से जूझना पड़ेगा. इसके पहले भी लगातार बिजली कटौती की खबर सामने आती रहती है, इसमें बिजली कंपनियां मेंटेंनेस का काम कहकर कटौती करती हैं.