Mausam Samachar: मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. दक्षिण की ओर से आ रही हवाओं ने प्रदेश भर में ठंड बढ़ा दी है. विभाग ने आज कटनी, जबलपु,र छिंदवाड़ा, बालाघाट सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) की बात करें तो यहां पर भी बारिश की स्थिति बन रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी हुआ अलर्ट 
मध्य प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. विभाग ने कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पन्ना जिलों के साथ-साथ रीवा शहडोल संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही साथ सिंगरौली, सीधी और उमरिया में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. 


पिछले  24 घंटे की बात करें तो दतिया में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी. दतिया जिले में तापमान 5.8 डिग्री, शिवपुरी में 6.3 डिग्री, शाजापुर में 7.2 डिग्री, ग्वालियर में 7.6 डिग्री,छतरपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश की वजह से लोगों को ठंड भी महसूस हुई. 


ये भी पढ़ें: MP News Live Updates: सीएम मोहन यादव का यूपी दौरा, विधानसभा का घेराव करेंगे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता


छत्तीसगढ़ का मौसम 
छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो यहां पर विदर्भ के ऊपर बने चक्रवात का असर देखा जा रहा है. जिसकी वजह से समुद्र से नमी आ रही है और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. साथ ही साथ कई जगहों पर ओले भी गिरे. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानि की 13 फरवरी मंगलवार को भी कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही साथा आने वाले एक दो दिन में प्रदेश के तापमान में गिरावट आएगी. जिसकी वजह से लोगों को ठंड और ज्यादा महसूस होगी. 


फसलों को नुकसान 
प्रदेश में इस समय चना, मसूर, मटर, गेंहू की फसलें खेतों में हैं. ऐसे में हुई ओलावृष्टि से इनको काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. बदलते मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अगर आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही रहेगा तो फिर फसलों के खराब होने की संभावना है.