MP Weather Update: मध्य प्रदेश (MP News) में कंपकपाने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है. बता दें कि प्रदेश भर में गुरुवार को गलन बढ़ गई,न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान गिरकर 6.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों की बात करें तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के नीचे ही रहा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो यहां पर भी राजधानी रायपुर (Raipur Weather Update) सहित कई जिलों में ठंड की बढ़ोत्तरी देखी गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे रहे पिछले 24 घंटे 
अगर हम प्रदेश के पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड वाला जिला राजगढ़ रहा. इस जिले में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि उमरिया का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री रहा. इसके अलावा मलाजखंड का तापमान 9.8 डिग्री और सतना का न्यूनतम तापमान 9.4 और रीवा का 8.69 और जबलपुर का तापमान 9.1 दर्ज किया गया. इसके अलावा राजधानी भोपाल की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यहां का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


बना रहेगा ऐसा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी प्रदेश का मौसम ऐसे ही शुष्क बना रहेगा. सुबह- शाम चल रही हवाओं की वजह से ठंड ज्यादा महसूस होगी. सफर करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. कोहरा भी पढ़ने की वजह से सफर करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है. 


छत्तीसगढ़ का मौसम 
मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के मौसम में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां पर भी अच्छी खासी ठंड पड़ने लगी है. सरगुजा संभाग के सभी जिलों में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है, अंबिकापुर में 7.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राजधानी रायपुर का तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि  माना एयरपोर्ट में 13.6 डिग्री बिलासपुर में 14, पेंड्रा रोड में 10 डिग्री, जगदलपुर में 13.2, दुर्ग में 13.4, राजनांदगांव में 14.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.