Weather Update: एमपी में बढ़ने लगी ठंड, छत्तीसगढ़ में दिखने लगा कोहरा, जानिए मौसम का हाल
अक्टूबर खत्म होते-होते मौसम का मिजाज बदलने लगा है. तापमान में तेजी से गिरावट का सिलसिला जारी है. कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है.
MP Weather Update: अक्टूबर खत्म होते-होते मौसम का मिजाज बदलने लगा है. तापमान में तेजी से गिरावट का सिलसिला जारी है. कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है. प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क बना रहा है. इसके चलते कुछ जिलों में सुबह और रात में ठंडी हवाएं भी चल रही है.
बता दें कि प्रदेश में रविवार न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में रहा रहा, जहां पर गिरकर 11.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, सबसे कम तापमान वाले जिलों की बात की जाए तो 13.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ रायसेन जिला सबसे ठंडा जिला रहा.
आज कैसा रहेगा एमपी का मौसम
भोपाल (Bhopal Weather)- अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है.
इंदौर (Indore Weather)- अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है.
जबलपुर (Jabalpur Weather)- अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है.
ग्वालियर (Gwalior Weather)- अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है.
उज्जैन (Ujjain Weather)- अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है.
रायपुर - अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है.
बिलासपुर (Bilaspur Weather) - अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रह सकता है.
दुर्ग (Durg Weather)- अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है.
एमपी में बढ़ेगी ठंड
मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है. प्रदेश के कई जिलों का तापमान गिरने लगा है. रविवार की बात करें तो राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा. इंदौर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा. जबलपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा.
बूंदाबादी के भी आसार
मौसम विभाग की माने तो आने वाले हफ्ते में पश्चिमी विक्षोभ मध्यप्रदेश को प्रभावित कर सकता है. उत्तरी भारत में होने वाले मौसम के बदलाव के कारण वहां से कुछ नमी मध्यप्रदेश में आएगी. इससे कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने के आसार है.
छत्तीसगढ़ में भी ठंड ने दी दस्तक
वहीं छत्तीसगढ़ में भी गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. वैसे दिन के समय अभी भी तीखी धूप का सामना करना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में सुबह से समय कोहरा देखने को मिल रहा है.