मुंबईः फर्जीवाड़ा करने वाले किसी भी हद तक जा सकते हैं. ताजा मामला देश के जाने.माने और सम्मानित उद्योगपति रतन टाटा (Ratan tata) की गाड़ी के नंबर से जुड़ा हुआ है. मुंबई (mumbai) में उनकी गाड़ी का नंबर फर्जी तरीके से इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

`उस लड़की ने बहुत गलत किया, तुम लड़ना ताकि दूसरों की लाइफ खराब ना हो`, मैसेज भेजकर लगाया मौत को गले...
 
दरअसल, कुछ दिनों पहले ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में मुंबई पुलिस (mumbai police)  ने एक महिला की कार का ई-चालान काटा था. पुलिस ने ई-चालान की कॉपी महिला के पते पर भेजी, लेकिन असल में वह पता रतन टाटा के ऑफिस का निकला. यानी ई-चालान की कॉपी रतन टाटा के पास पहुंची.


एक जैसा गाड़ी नंबर
जब रतन टाटा के ऑफिस ने इसकी जांच की तो मामले का खुलासा हुआ. पता चला कि जिस महिला की कार का चालान हुआ उसका नंबर और रतन टाटा की कार का नंबर MH01 DK 0111 ही है. इसकी जानकारी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को दी गई.


KBC शो में छलका ट्रैफिक पुलिसकर्मी का दर्द, अमिताभ बच्चन ने की अपील- मिलन करवा दीजिए, क्या जाता है आपका


पुलिस ने की जांच शुरू
मुंबई ट्रैफिक पुलिस की छानबीन में पता चला कि उद्योगपति की कार के नंबर का गलत इस्तेमाल किया गया. उसी नंबर प्लेट की गाड़ी मुंबई के माटुंगा इलाके की फाइव गार्डेन में खड़ी मिली. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी जब्त कर इस फर्जीवाड़े की जांच शुरू कर दी है


WATCH LIVE TV