विवेक की बातें सुनकर अमिताभ बच्चन ने अपील की "जो भी लोग तबादले देख रहे हैं, इन दोनों की एक जगह पोस्टिंग करा दीजिए, इनका मिलन करवा दीजिए, क्या जाता है आपका". शो के इस एपिसोड का प्रसारण आज किया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश का एक ट्रैफिक जवान मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में शामिल हुआ. इस दौरान उसे मेगास्टार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका भी मिला. अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत के दौरान पुलिस के जवान का दर्द छलक उठा. जवान ने बताया कि उसकी पत्नी भी पुलिस में नौकरी करती है और दोनों की पोस्टिंग अलग-अलग जगह पर है. इस पर अमिताभ बच्चन ने तबादले के लिए जिम्मेदार लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'दोनों की पोस्टिंग एक जगह करा दी जाए'.
दरअसल ट्रैफिक पुलिसकर्मी विवेक परिहार ने बताया कि उसकी पोस्टिंग मंदसौर में है. वहीं उसकी पत्नी प्रीति सिकरवार बीते साढ़े तीन साल से ग्वालियर के इंदरगंज थाने में पदस्थ है. विवेक ने बताया कि तबादले में कुछ दिक्कत आ रही है, जिसके चलते दोनों पति-पत्नी को अलग-अलग रहना पड़ रहा है. विवेक ने कहा कि अगर साथ रहते तो जिंदगी आसान हो जाती. विवेक की पत्नी प्रीति सिकरवार का कहना है कि "हम चाहते हैं हम दोनों पति-पत्नी एक ही जिले में पदस्थ हो जाएं, ताकि साथ रह सकें"
विवेक की बातें सुनकर अमिताभ बच्चन ने अपील की "जो भी लोग तबादले देख रहे हैं, इन दोनों की एक जगह पोस्टिंग करा दीजिए, इनका मिलन करवा दीजिए, क्या जाता है आपका". शो के इस एपिसोड का प्रसारण आज किया जाएगा.
मेरी विधानसभा क्षेत्र मंदसौर मुख्यालय पर यातायात पुलिस विभाग में पदस्थ श्री विवेक को केबीसी में 5 जनवरी 2021 को @SrBachchan जी के साथ बैठने का गौरव प्राप्त होगा,मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी आग्रह विवेक की समस्या का समाधान करने के आदेश प्रदान करें।@DGP_MP pic.twitter.com/qYq7bAAqVJ
— Yashpal Sisodiya, MLA Mandsaur (@ypssisodiya) January 5, 2021
वहीं मंदसौर से भाजपा विधायक यशपाल सिसौदिया ने ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह चौहान से अपील की है. विधायक ने ट्वीट में लिखा है कि मेरी विधानसभा क्षेत्र मंदसौर मुख्यालय पर यातायात पुलिस विभाग में पदस्थ श्री विवेक को केबीसी में 5 जनवरी 2021 को अमिताभ बच्चन जी के साथ बैठने का गौरव प्राप्त होगा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह है कि समस्या का समाधान करने के आदेश प्रदान करें. अपने इस ट्वीट के साथ भाजपा विधायक ने शो का वीडियो भी ट्वीट किया है.
इलेक्शन में ब्लैकमनीः चुनाव आयोग में हाजिर हुए MP के दो अफसर, गवर्नमेंट एक्शन की दी जानकारी
WATCH LIVE TV