इंदौर: मध्य प्रदेश में अब एशिया का सबसे लंबा हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक शुरू हुआ. इंदौर के पीथमपुर में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्रैक का उद्घाटन किया. 11.3 किमी लंबे इस ट्रैक पर नैटरैक्स (NATRAX) सुविधा का लाभ मिलेगा. इस वर्ल्ड क्लास ट्रैक पर वाहन और उनके पार्ट्स की खराबी को चेक किया जाएगा. NATRAX (National Automotive Test Tracks) में 14 अलग-अलग ट्रैक शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एशिया का सबसे बड़ा
यह अंडाकार हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक 16 मीटर चौड़ा है, जिसमें 4 खास लेन बनी हैं. दावा किया गया है कि यह एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा टेस्ट ट्रैक है. ट्रैक का उद्घाटन हैवी इंडस्ट्रीज और पब्लिक प्राइजेज मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया. यहां वाहनों की टेस्टिंग आसानी से होगी. गाड़ी के परफॉर्मेंस, चलाने में आसानी और मजबूती को आसानी से देख पाएंगे. 


यह भी पढ़ेंः- जिस नर्स के हाथों में ''आराधना'' ने पहली बार खोली आंखे, उसने 10 महीने बाद किया ऐसा काम, रह जाएंगे हैरान


भारत में ही टेस्टिंग होगी
इस सुविधा से वाहनों को टेस्टिंग के लिए विदेश नहीं भेजना होगा, इनकी टेस्टिंग अब भारत में ही होगी. विदेश से आने वाले वाहनों का टेस्ट भी यहीं हो सकेगा. यहां सीधे रास्ते पर स्पीड की कोई लिमिट नहीं, वहीं घुमावदार ट्रैक को 250KM/घंटे की न्यूट्रल स्पीड और अधिकतम 375KM/घंटे की स्पीड के हिसाब से तैयार किया गया. 


सपर कार रेसिंग भी होगी
टैक पर होने वाली टेस्टिंग में मैक्सिमम स्पीड, एक्सेलरेशन, तेल की खपत, हाई स्पीड पर हैंडलिंग करना जैसी चीजें शामिल हैं. इस ट्रैक को सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोला गया. इसे वाहन लॉन्चिंग, सुपर कार रेसिंग और डीलरों के प्रोग्राम के लिए भी ओपन किया गया. बताया गया है कि यहां फॉक्सवैगन, पूजो, रेनॉ, लैंबॉर्गिनी, FCA (स्टेलांटिस) जैसी कंपनियां अपने वाहनों की टेस्टिंग करवाएंगी. 


यह भी पढ़ेंः- चमत्कार! कोरोना का टीका लगाए बिना ही मैसेज आया, बधाई हो आपको लग गई वैक्सीन, जानिए पूरा मामला


WATCH LIVE TV