चमत्कार! कोरोना का टीका लगाए बिना ही मैसेज आया, बधाई हो आपको लग गई वैक्सीन, जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh931307

चमत्कार! कोरोना का टीका लगाए बिना ही मैसेज आया, बधाई हो आपको लग गई वैक्सीन, जानिए पूरा मामला

मामला बैतूल जिले के भैसदेही तहसील का है. दूसरे डोज लगवाने के लिए उन्होंने 28 जून को कोविन एप्प पर पंजीयन करवाकर स्लॉट बुक कराया था.

सांकेतिक तस्वीर.

इरशाद हिंदूस्तानी/ बैतूलः एक तरफ मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हो रहा है, तो दूसरी तरफ कई जगहों पर वैक्सीनेशन में लापरवाही भी देखने को मिल रही है. बैतूल जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. 

दरअसल, मामला बैतूल जिले के भैसदेही तहसील का है. दूसरे डोज लगवाने के लिए उन्होंने 28 जून को कोविन एप्प पर पंजीयन करवाकर स्लॉट बुक कराया था. जिसमे उन्हें कोविन एप्प के जरिये मैसेज भेजा गया था कि वे दोपहर 11 से 1 बजे के बीच भैसदेही के सरस्वती स्कूल पहुचकर अपना दूसरा डोज लगवा सकते है. 

बिना वैक्सीन लगे ही आ गया मैसेज 
संजय इस संदेश के बाद स्कूल पहुचे तो वहां वैक्सीन खत्म हो चुके थे. वे इसके बाद वह घर लौट आये लेकिन थोड़ी देर बाद ही उन्हें मैसेज मिला कि उन्हें कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लग चुका है. मैसेज में यह भी लिखा था कि दूसरा डोज लगने के बाद संजय ने वैक्सीनेशन की सभी डोजेस ले ली है. इस मैसेज को देख वे हैरान रह गए. उन्होंने इसे लेकर भैसदेही में अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका. हालांकि संजय ने मामले में अधिकारियों से जांच करने की बात कही है. 

जब यह मामला जिले के टीकाकरण अधिकारी डॉ एके भट्ट के पास पहुंचा तो उन्होंने मामले में जांच कराने की बात कही है. डॉ एके भट्ट ने कहा कि किसी त्रुटि के कारण ऐसा हुआ होगा, आम तौर पर जिस व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाई जाती है उन्हें ही मैसेज भेजा जाता है. संजय की शिकायत दर्ज कर ली गई है उन्हें जल्द ही वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया जाएगा. 

अधिकारी भले ही इस मामले में जांच की बात कह रहे हैं लेकिन जिस तरह से बिना वैक्सीन लगे ही संजय को वैक्सीन लगने का मैसेज आ गया, यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि बैतूल जिले में लोगों में अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग वैक्सीन भी लगवा रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः चंबल में बंदूक रखने के शौकीनों के लिए खबर, अब करना होगा ये काम, वरना...

WATCH LIVE TV

Trending news