हाईवे पर Innova के इंजन से हवा में उड़ने लगे 500 रुपए के अधजले नोट, जानिए क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर इनोवा कार (MH 01AH 7264) को रोका. इसमें यूपी के जौनपुर जिले के गांव चौधरी सराय का रहने वाला ग्यास अंसारी, आजमगढ़ जिले के गांव रोशनपुर का रहने वाला हरिओम यादव और जौनपुर के गांव कुसिया का रहने वाला सुनील वर्मा सवार थे.
सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में 31 जनवरी की रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के अंदर से 500 रुपए के जले हुए नोट हवा में उड़ने लगे. यह नजारा देख राहगीरों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. सिवनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खुरपुसे के मुताबिक कुरई थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिवनी-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहगांव के नजदीक एक इनोवा कार के अंदर से 500 रुपए के जले हुए नोट उड़ाए जा रहे हैं.
डॉ. स्वामी की तारीफ में उमा का ट्वीट- ''कलयुग की यही त्रासदी, कौए खीर खा रहे, हंस दाना चुग रहे''
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है
पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर इनोवा कार (MH 01AH 7264) को रोका. इसमें यूपी के जौनपुर जिले के गांव चौधरी सराय का रहने वाला ग्यास अंसारी, आजमगढ़ जिले के गांव रोशनपुर का रहने वाला हरिओम यादव और जौनपुर के गांव कुसिया का रहने वाला सुनील वर्मा सवार थे. पुलिस ने तीनों के पास से 1 करोड़ 74 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं. ये तीनों बनारस से मुंबई जा रहे थे. पुलिस ने जब इनोवा कार की सर्चिंग की तो उन्हें 1.90 लाख रुपए के अध जले 500 के नोट मिले. 500 रुपए के 80 नोटपूरी तरह जले हुए थे.
उमा-प्रभात का 'दर्द-ए-ट्वीट': दोनों के स्टैंड से उठ रहे कई सवाल, निशाने पर कौन और क्यों?
गाड़ी के इंजन की गर्मी के कारण नोटों के बंडल ने पकड़ ली आग
कुराई पुलिस स्टेशन के एसएचओ मनोज गुप्ता ने बताया कि इनोवा सवार तीनों लोग करोड़ों रुपए गाड़ी के बोनट में छिपा कर ले जा रहे थे. गाड़ी के इंजन की तपिश के कारण नोटों के बंडल ने आग पकड़ ली. आरोपियों ने जब हाईवे पर इनोवा कार रोककर उसका बोनट खोला तो 500 रुपए के अधजले करेंसी नोट हवा में उड़ने लगे. यह देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही इनोवा सवार वहां से भाग निकले.
राम मंदिर चंदे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान, बोले,''पैसा शराब में उड़ा रहे BJP नेता''
टैक्स बचाने के लिए गाड़ी के बोनट में छिपाकर ले जा रहे थे कैश
हाईवे पुलिस पेट्रोल ने उन्हें पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने इनोवा कार का नंबर नोट कर लिया था. गाड़ी मुंबई में रजिस्टर्ड है. आरोपी सुनील, न्यास और हरिओम ने पुलिस को बताया कि वे इतनी बड़ी रकम सोने के गहने खरीदने के लिए वाराणसी से मुंबई ले जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों का कहना है कि टैक्स बचाने के लिए उन्होंने करोड़ों का कैश गाड़ी के बोनट में छिपाकर ले जाने का फैसला किया था. ये सारी रकम वाराणसी के ज्वेलर्स की हैं. पुलिस तीनों द्वारा बताई गई जानकरियों को वेरिफाई कर रही है.
WATCH LIVE TV