तालिबान से बातचीत पर BJP पर बिफरे दिग्विजय सिंह, कैलाश विजयवर्गीय ने किया पलटवार
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि जिस विषय के बारे में हमें जानकारी नहीं हो उस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहिए.
अंशुल मुकाती/इंदौर: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से वहां के हालात ठीक नहीं है. इसी बीच भारत ने तालिबान से औपचारिक बातचीत शुरू कर दी है. इसको लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट करते हुए भारत सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अमेरिका के दबाव में पहले से चर्चा कर रहे थे. इस बयान पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया हैं.
MP में 6टी से 8वीं की कक्षाएं भी शुरू: 17 महीनों से थीं बंद, छात्र बोले- बेहतर है ऑफलाइन स्कूल
जिसकी जानकारी नहीं उसपर कमेंट क्यों?
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि जिस विषय के बारे में हमें जानकारी नहीं हो उस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहिए. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमें हमारे देश के नेतृत्व पर विश्वास है. जिस तरीके से विदेश नीति को हैंडल किया गया है और जिससे भारत का मान सम्मान दुनिया में बड़ा है. उस व्यक्ति की विदेश नीति पर शंका नहीं की जा सकती.
दिग्विजय ने दिया ये बयान
दरअसल दिग्विजय ने अपना 3 दिन पुराना एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ''अब अधिकारिक तौर पर मोदीभाजपा सरकार ने तालीबान से चर्चा करने की बात स्वीकार कर ली है. जो मैं शुरू से कह रहा था फिर सही निकला. अमेरिका के दबाव में मोदी-शाह सरकार क़तार में तालीबान से पूर्व से ही चर्चा कर रही थी.
देश विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे
कैलाशी विजयवर्गीय के मुताबिक हमें हमारे नेता पर विश्वास हैं और वे जो भी निर्णय करेंगे वे देशहित में ही करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश में लगातार सामने आ रही घटनाओं पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश के अंदर कुछ गैंग काम कर रही है. देश में ही देश विरोधी गतिविधियां संचालित हो रही है. जिसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में ऐसे लोगों को कुचला जाएगा. लेकिन इसके लिए राज्य सरकारों को भी जिम्मेदारी लेना होगी.
व्यापमं पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटालाः कोर्ट का फैसला, 8 दोषियों को 7-7 साल की सजा, दो बरी
इंदौर के हर क्षेत्र में संभावना
इंदौर एयरपोर्ट से शुरू हुई दुबई के लिए फ्लाइट पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर के हर क्षेत्र में संभावनाएं बहुत है. चाहे वैक्सीनेशन हो या सफाई हर जगह इंदौर ने काम किया है. इसके लिए समय-समय पर सभी लोगों को मिलकर विश्व के पटल पर इंदौर के नाम को लाने के लिए प्रयास करना होंगे.
WATCH LIVE TV