MP में 6टी से 8वीं की कक्षाएं भी शुरू: 17 महीनों से थीं बंद, छात्र बोले- बेहतर है ऑफलाइन स्कूल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh976957

MP में 6टी से 8वीं की कक्षाएं भी शुरू: 17 महीनों से थीं बंद, छात्र बोले- बेहतर है ऑफलाइन स्कूल

Madhya Pradesh School Opening: 6टी से 8वीं की कक्षाओं को आज से शुरू किया गया, जबकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को पहले ही शुरू किया जा चुका है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपालः MP School Opening: मध्य प्रदेश में 13 मार्च 2020 को मिडिल स्कूल के दरवाजों पर ताले लग गए थे. हायर सेकंडरी स्कूलों को बीच में खोला गया था, लेकिन मिडिल स्कूल पूरे 17 महीनों बाद खोले गए हैं. रविवार छोड़कर सप्ताह के 6 दिन अब कक्षाएं लगेंगी. कक्षाओं में 50 फीसदी स्टूडेंट्स को बैठने की परमिशन है, यानी एक बच्चा सप्ताह में तीन दिन स्कूल जाएगा. 

प्राइवेट स्कूल भी आज से ही चालू
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार आज से सरकारी और प्राइवेट दोनों में ही 6टी से 8वीं तक की स्कूल लगेंगी. 50 फीसदी बच्चों को बैठने की परमिशन दी गई, हालांकि पैरेंट्स की परमिशन के बाद ही बच्चों को स्कूल में पढ़ने का मौका मिलेगा. 

यह भी पढ़ेंः- व्यापमं पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटालाः कोर्ट का फैसला, 8 दोषियों को 7-7 साल की सजा, दो बरी

स्कूलों में की गईं तैयारियां

  • सभी स्कूल कैंपस को किया गया सैनिटाइज
  • थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिलेगी बच्चों को एंट्री
  • पैरेंट्स को सहमित पत्र का फॉर्मेट भेजा गया
  • स्कूलों में हर 3 घंटे में होगा सैनिटाइजेशन
  • बच्चे अपनी सीट पर बैठकर लंच कर सकेंगे
  • टीचर और स्कूल स्टाफ का वैक्सीनेशन अनिवार्य
  • हैंड वॉश और वॉशरूम के उपयोग की गाइडलाइन भी जारी
  • स्कूल बस बंद ही रहेंगी

12वीं की क्लास सप्ताह में दो दिन
6टी से 8वीं की कक्षाओं को आज से शुरू किया गया, जबकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को पहले ही शुरू किया जा चुका है. हाई स्कूल और हायर सेकंडरी कक्षाएं भी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुल रही हैं. 11वीं और 12वीं की कक्षाएं सप्ताह में दो दिन और 9वीं-10वीं की कक्षाएं सप्ताह में एक ही दिन लगाई जा रही है. 

यह भी पढ़ेंः- MP सरकार में 20 IAS अधिकारियों के तबादलेः CM शिवराज के सचिव को मिली अहम जिम्मेदारी, यहां देखें लिस्ट

WATCH LIVE TV

Trending news