MP के इस जिले में बेमौसम बारिश की किसानों पर मार, फसल हो गई बर्बाद, देखिए तस्वीरें
Betul News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश से किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. क्योंकि किसान अपनी फसल लेकर मंडी पहुंच रहे हैं, लेकिन अचानक बारिश से फसलों को नुकसान हो रहा है.
बैतूल जिले में सोमवार के दिन दोपहर के बाद अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई. इस दौरान जमकर आंधी तूफान भी देखने को मिला.
मंडी में खुले में रखी किसानों की गेंहू, चना, सरसों समेत अन्य फसलें भीग गई. क्योंकि बड़ी मात्रा में फसले खुले में रखी हुई थी, ऐसे में उन्हें पर्याप्त तरीके से ढका नहीं जा सका.
तेज बारिश की वजह से खुले में रखी ज्यादातर फसलें पूरी तरह से भीग गई, इनमें से बड़ी संख्या में फसल बह भी गई.
बताया जा रहा है कि जिले में लगातार हो रही बारिश के बावजूद मंडी प्रशासन फसलों को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं की है.
बैतूल जिले में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है. अचानक हुई बारिश से कई जगहों पर होर्डिंग भी गिर गए.
बैतूल जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली, क्योंकि बैतूल जिले में भी भीषण गर्मी का दौर जारी है.