Happy New Year 2024 Wishes: इस शायराना अंदाज में अपनों को करें न्यू ईयर विश, भेजें ये खास मैसेज

Happy New Year 2024: नया साल नई उम्‍मीदें लेकर आता है. अब आपको भी नए साल के खूबसूरत पलों को आजादी से और बेहतरीन तरीके से जीने के लिए तैयार होना है. नए साल के इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खूबसूरत मैसेजेज के साथ शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

रंजना कहार Dec 19, 2023, 17:55 PM IST
1/7

दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले, खुशी को गम से पहले, और आप को सबसे पहले मुबारक हो नया साल.

 

2/7

नव मन नव तन नव जीवन ले, आओ नूतन वर्ष मनाओ, नव पथ नव गति नव चाह लिए, नव आशा का हर्ष मनाओ. Happy New Year 2024

 

3/7

बीत गया जो साल भूल जाएं, इस नए साल को गले लगाएं, करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर, इस साल के सारे सपने पूरे हो जाएं. नए साल की शुभकामनाएं

 

4/7

नया सवेरा आया नई किरण के साथ, नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ, आपको नया साल 2023 मुबारक हो, मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ. Happy New Year 2024

 

5/7

नया साल आया बनकर उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला, हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला, यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

 

6/7

नए साल पर खुशियों की बरसात हो, प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो, रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए, सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो Happy New Year 2024

 

7/7

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार, आपने सिखाया हमें नफरत पर विजय है प्यार नया साल 2024 मुबारक हो

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link