Alwar News: राजस्थान के अलवर में 25-30 लड़के लाठी, फरसी एवं कुल्हाड़ी से लैस होकर आए और अनुसूचित जाति के घरों पर हमला कर दिया. घरों की छतों से कूदकर घरों के अंदर घुस गए.
Trending Photos
Alwar News: अलवर जिले की तहसील की ग्राम पंचायत मुबारिकपुर में रात करीब 8.30 बजे पुराने लड़ाई को लेकर दो युवकों में हुए झगड़े ने विकराल रूप ले लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, सुमित पुत्र मोहरपाल जाति मेघवाल निवासी मुबारिकपुर का रायसिखबास निवासी एक युवक से दो माह पहले किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी, जिसको लेकर समाज के लोगों ने राजीनामा करवा दिया था. उसी झगड़े को लेकर गुरुवार देर शाम दोनों मे फिर झगड़ा शुरू हो गया.
इस पर रायसिख समाज के 25-30 लड़के लाठी, फरसी एवं कुल्हाड़ी से लैस होकर आए और अनुसूचित जाति के घरों पर हमला कर दिया. घरों की छतों से कूदकर घरों के अंदर घुस गए और पत्थर, बोतलों लाठी, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
घायल नेमीचंद ने बताया कि उनकी पत्नी चूल्हे पर खाना बना रही थी कि तभी 25-30 लड़को ने ईंट, पत्थर, तलवार से हमला कर दिया. उनके घर में रखे चूल्हा और बर्तन तोड़ दिया. हमले में उनका बेटा अशोक तलवार लगने से घायल हो गया.
वहीं, घायल सोमवीर ने बताया कि वो घर पर बैठा था कि तभी कुछ लड़के छत से कूदकर आए और पत्थर फेंकने लगे. उन्होंने बताया कि उनकी मां बीमार है, जिन्हे ऑक्सीजन लगी हुई है. उन्होंने हमलावारों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने लाठी से सिर पर वार कर दिया और घर मे घुसकर तोड़फोड़ की.
आसमाजिक तत्वों ने 8-10 घरो मे तोड़फोड़ की. साथ ही महिलाओं के साथ अभद्रता की. हमले मे सोमवीर गंभीर घायल हुआ और चार अन्य नेमीचंद, कृष्ण, अशोक, राजू को चोटे आई है. घटना की सूचना पर सीओ रामगढ़, नौगावा, रामगढ़, तिराहा, एमआईए थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंची.
रामगढ़ वृताधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि दो पक्षों में जातीय द्वेष के कारण झगड़ा हुआ है. फिलहाल मौके पर शांति है. विधिक कार्रवाई जारी है. असमाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.