MP के इस जिले में मिला ऐतिहासिक मंदिर, सामने आईं 250 अद्भुत मूर्तियां, देखने वालों की लगी भीड़
मंदिर में बड़ी संख्या में लोग आकर आश्चर्यचकित हो रहे हैं कि आखिर सदियों पुराना इतना विशाल मंदिर यहां था और किसी को भी इस बारे में जानकारी नहीं हुई.
मंदिर पर नजर आई सुंदर व बारीक नक्काशी
राजापुरा गांव के पास भोपाल पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई का काम जारी था, जहां बाजना गांव में उन्हें प्राचीन मंदिर होने की बात पता चली. आगे खुदाई की तो माही नदी के पास स्थित जंगलों में उन्हें आकर्षक व बारीक नक्काशी द्वारा बनाई गई कला का अनोखा उदाहरण देखने को मिला. यहां रतलाम, बाजना समेत आसपास के लोग बड़ी संख्या में आकर आश्चर्यचकित हो रहे हैं. वह सोच रहे हैं कि आखिर सदियों पुराना इतना विशाल मंदिर यहां था और किसी को भी इस बारे में जानकारी नहीं हुई. कलाकारों के अद्भुत नमूने को देखने बड़ी संख्या में लोग लगातार आए जा रहे हैं.
अब तक निकाली गईं 250 से ज्यादा प्राचीन मूर्तियां
बाजना हायर सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पुरातत्व विभाग की खुदाई जारी है. अब तक 250 से ज्यादा प्राचीन मूर्तियों को यहां से निकाला गया, जो बड़ी ही आकर्षक व सुंदर कलाकारी दर्शा रही हैं. सदियों पहले तराशी गई इन मूर्तियों में देवी-देवताओं समेत भारत की प्राचीन संस्कृति भी साफ तौर पर देखी जा सकती है.
जंगलों के बीच मूर्तियों के चोरी होने का खतरा
प्राचीन मंदिर बाजना और राजापुरा गांव के बीच बने जंगलों में मिला है. अब इलाके के लोगों को इस बात का डर सताने लगा है कि यहां चोरी न हो जाए. इलाका पूरी तरह सुनसान है, जहां दूर-दूर तक कोई पक्की सड़क भी नहीं है. प्राचीन और बेशकीमती मूर्तियों को इसी जगह रखना खतरे से खाली नहीं.
मूर्तियों को रखा जाए संभाल कर
ग्रामीणों को मानना है कि इलाके में अक्सर चोरियां होती हैं, ऐसे में मूर्तियों को यहां नहीं रखा जाना चाहिए. उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन इन मूर्तियों को यहां से निकालकर किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें. प्रशासन की देखरेख में ये मूर्तियां सुरक्षित रहेंगी. लोगों को डर है कि प्राचीन मूर्तियों पर माफियाओं की नजर पड़ते ही ये यहां से गायब हो जाएगी.