5 सस्ती कारों में भी मिलता है ADAS सेफ्टी फीचर्स, महंगी गाड़ियों वाली आती है फील, देखें लिस्ट

5 Affordable Cars In India With ADAS: एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम यानी ADAS ऑटो इंडस्ट्री की नई जरूरत बन गई है. लोग अब नई कार खरीदते वक्त सेफ्टी और फीचर्स को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. यही वजह है कि कभी महंगी कारों में आने वाली ADAS तकनीक अब कुछ सस्ती कारों में भी आ रही है.

महेंद्र भार्गव Tue, 20 Jun 2023-8:06 pm,
1/7

ADAS तकनीक के अंदर कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. ये सेफ्टी फीचर्स कार में लगे कैमरों और सेंसर्स की मदद से काम करते हैं. इन फीचर्स की मदद से कार की सेफ्टी कई गुना बढ़ जाती है.

2/7

आजकल ADAS एक जरूरी फीचर्स बन गया है. लोग इसके लिए ज्यादा रुपये खर्च करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, यहां आपको भारत में मिलने वाली 5 ऐसी सस्ती कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें ADAS टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाएगी.

3/7

लिस्ट में Honda City हाइब्रिड पहली कार है, जिसकी कीमत 18.89 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें लेन कीप असिस्ट, कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप बीम एडजस्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. होंडा सिटी पर ADAS सूट को 'होंडा सेंसिंग' कहा जाता है.

4/7

होंडा सिटी के बाद Hyundai Verna को ADAS के साथ उतारा गया है. यह इस फीचर्स के साथ आने वाली देश की दूसरी कॉम्पैक्ट सेडान है. वरना में यह सेफ्टी सूट, जिसे Hyundai SmartSense' कहा जाता है. SX (O) ट्रिम पर उपलब्ध है. इस मॉडल की कीमत 14.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

5/7

एमजी एस्टर के टॉप मॉडल सैवी वैरिएंट में ADAS फीचर्स मिल जाता है, जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी खूबियां हैं. वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16,99,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है. MG Astor SUV के डैशबोर्ड पर पर्सनल AI असिस्टेंट रोबोट है.

6/7

Tata Harrier की कीमत ₹ 15.00 लाख और ₹ 24.00 लाख के बीच है. अपडेट मॉडल में कई ADAS हाइलाइट्स शामिल हैं, जिनमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज अलर्ट, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और रियर कोलिशन वार्निंग शामिल हैं. 

7/7

एक्सयूवी700 अपने सेगमेंट में ADAS पाने वाली पहली कार थी, जिसमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ट्रैफिक साइन रिकग्निशन जैसी विशेषताएं शामिल हैं. सेफ्टी सूट टॉप-ऑफ़-द-लाइन AX7 और AX7L वेरिएंट पर उपलब्ध है, जो ₹19.44 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link