UPSC Result 2023: ये हैं MP के होनहार! पास की UPSC की परीक्षा, अब बनेंगे अफसर
UPSC Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग में UPSC Exam 2023 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इसमें मध्य प्रदेश के भी कुछ होनहारों के नाम शामिल हैं. आइये जानें इनके बारे में...
UPSC का रिजल्ट
UPSC का रिजल्ट संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणाम जारी कर दिए हैं. इसमें मध्य प्रदेश से कुछ नाम शामिल हैं. आइये जानें मध्य प्रदेश के इन होनहार के बारे में और देखें उनकी रैंकिंग.
कौन-कौन हैं MP के होनहार? | UPSC MP Toppers
छाया सिंह (Chhaya Singh) माही शर्मा (Mahi Sharma) सचिन गोयल (Sachin Goyal) समीर गोयल (Sameer Goyal) पलक गोयल (Palak Goyal) काजल सिंह (Kajal Singh) शुभम रघुवंशी (Shubham Raghuvanshi)
छाया सिंह (Chhaya Singh)
छाया सिंह (Chhaya Singh) भोपाल की रहने वाली छाया सिंह ने 65वां स्थान हासिल किया है. छाया सिंह, आईएएस छोटे सिंह की बेटी हैं.
माही शर्मा (Mahi Sharma)
माही शर्मा (Mahi Sharma) धार की माही शर्मा ने 106 वीं रैंक हासिल की है. माहीने अपने दूसरे अटेम्प्ट में ही UPSC पास की है. माही के पिता धार में किराने का काम करते हैं.
सचिन गोयल (Sachin Goyal)
सचिन गोयल (Sachin Goyal) भोपाल के रहने वाले सचिन गोयल को 209वीं रैंक मिली है. इनके पिता संजय गोयल भेल में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और मां डॉ. संगीता शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ हैं.
समीर गोयल (Sameer Goyal)
समीर गोयल (Sameer Goyal) भोपाल के ही रहने वाले समीर गोयल को 222वीं रैंक मिली है. ये सचिन गोयल के भाई हैं.
पलक गोयल (Palak Goyal)
पलक गोयल (Palak Goyal) नर्मदापुरम की रहने वाली पलक गोयल को UPSC में 479वीं रैंक मिली है. पलक रोटरी क्लब से जुड़े कालोनाइजर नरेंद्र रंजना गोयल की बेटी हैं.
काजल सिंह (Kajal Singh)
काजल सिंह (Kajal Singh) सतना की रहने वाली काजल सिंह UPSC की परीक्षा में 485वीं रैंक हासिल की है. काजल कोलगवां पुलिस थाना में सब इंस्पेक्टर विजय सिंह की बेटी हैं.
शुभम रघुवंशी (Shubham Raghuvanshi)
बैतूल जिले के मोरखा गांव के शुभम रघुवंशी ने 556वीं रैंक हासिल की है. वो अधिवक्ता भोजराज सिंह रघुवंशी और शिक्षिका अनिता रघुवंशी के बेटे हैं. उन्होंने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की है.
ये हैं देश के टॉप-10 | UPSC Top 10
आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) अनिमेष प्रधान (Animesh Pradhan) डोनुरू अनन्या रेड्डी Donuru Ananya Reddy) पी के सिद्धार्थ रामकुमार (PK Siddharth Ramkumar) रुहानी (Ruhani) सृष्टि डबास (Srishti Dabas) अनमोल राठौड़ (Anmol Rathore) आशीष कुमार (Ashish Kumar) नौशीन (Nausheen) ऐश्वर्यम प्रजापति (Aishwaryam Prajapati)