हाई वोल्टेज ड्रामाः युवक चाकू के साथ हुआ गिरफ्तार, कांग्रेस नेत्री ने थाने पहुंच मांगा सबूत, जमकर किया हंगामा
कांग्रेस नेत्री पिंकी मुद्गल ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को हर बार कैंट थाना पुलिस द्वारा जबरन हिरासत में लिया जाता है. पुलिस ने अगर युवक को चाकू से साथ गिरफ्तार किया है तो इस पूरी घटना का Video या Photo उन्हें दिखाया जाए.
जबलपुरः मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार देर रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कैंट थाना पुलिस के बीच जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया था. इसी बात पर कांग्रेस नेत्री पिंकी मुद्गल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ थाने जा पहुंचीं. उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि जिस युवक को आपने गिरफ्तार किया है वह युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता है. देखते-देखते ही दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बन गई और थाने में बहुत देर तक हंगामा होता रहा.
यह भी पढ़ेंः- MP में तेल, सिलेंडर और बस किराए के बाद बढ़ेंगे बिजली के दाम! विद्युत कंपनियों ने सरकार को भेजे सुझाव
ऋतिक मलिक को किया गिरफ्तार, कांग्रेस नेत्री ने मांगा सबूत
बताया गया है कि कैंट थाना पुलिस ने ऋतिक मलिक नामक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया था. पकड़े गए युवक के समर्थन में कांग्रेस नेत्री पिंकी मुद्गल कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ थाने जा पहुंचीं और हंगामा शुरू कर दिया. नेत्री ने पुलिस पर जबरन कार्रवाई का आरोप लगाते हुए आरोपित का बचाव किया. वह बोलीं कि युवक कांग्रेस का कार्यकर्ता है, उसने कोई अपराध नहीं किया, उसे तुरंत छोड़ा जाए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साथ ही कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को हर बार कैंट थाना पुलिस द्वारा जबरन हिरासत में लिया जाता है. पुलिस ने अगर उसे चाकू के साथ गिरफ्तार किया है तो इस पूरी घटना का वीडियो या फोटो उन्हें दिखाएं. उन्होंने साथ ही कहा कि युवक का नाम इससे पहले किसी भी जुर्म में नहीं आया, पहला अपराध होने के कारण उसे समझाइश देकर छोड़ा जाना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः-बर्थडे मनाने का झांसा देकर युवकों ने दो लड़कियों को किया अगवा, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, गिरफ्तार
कोर्ट में ही दिखाएंगे सबूत
महिला नेत्री के सबूत मांगने की बात पर कैंट थाना प्रभारी विजय तिवारी ने वीडियो फुटेज दिखाने से इनकार कर दिया. वह बोले कि आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है, वह पूरी घटना के सबूत कोर्ट में जज के सामने ही दिखाएंगे.
कांग्रेस नेत्री भड़क गईं और शुरू कर दी बहस
पुलिस से बात करते हुए पिंकी मुद्गल भड़क गईं और पुलिस थाने के बाहर ही जमकर बहस शुरू कर दी. उन्होंने तेज आवाज में बात करते हुए थाना पभारी पर अवैध कार्रवाई के आरोप लगाए. थाना पभारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और महिला नेत्री को समझाने के प्रयास किए, लेकिन दोनों पक्षों में तनावपूर्ण स्थिति बरकरार रही. थाना पभारी ने बताया कि चाकू के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ेंः-ऑनलाइन ठगों का शातिर प्लान, दूध डेयरी संचालक को आर्मी ऑफिसर बन की ठगी
यह भी पढ़ेंः-Video: दुर्घटना को बुलावा देते 8 शराबी युवक, बड़ा तालाब के नीचे नाव में बैठकर बोले- टाइम पास कर रहे हैं
यह भी पढ़ेंः- VIP नंबरों को खरीदने की होड़ में दिखा 0001 का जलवा, इतने लाख रुपये में हुआ नीलाम
WATCH LIVE TV