हाल ही में इंदौर में वीआईपी नंबर 0001 के लिए 1.56 लाख की बोली लगायी गयी. आइए जानते है इस नंबर के लिए कितने लोगों ने बोली लगाई...
Trending Photos
नई दिल्ली: आपने हाल ही में हुई आईपीएल में खिलाड़ियों की बोली लगते हुए तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आपको पता हैं, गाड़ियों के वीआईपी नंबरों की भी बोली लगती है. जो हजार से शुरू होकर लाखों रुपये तक पहुंच जाती है. जी हां, दरअसल गाड़ियों में वीआईपी नंबर की मांग इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग मनपसंद नंबर के लिए 15,000 से 1.50,000 तक की बोली लगा रहे हैं. हाल ही में इंदौर में वीआईपी नंबर 0001 के लिए 1.56 लाख की बोली लगायी गयी. आइए जानते है इस नंबर के लिए कितने लोगों ने बोली लगाई...
बता दें कि राज्य भर में सबसे ज्यादा नंबर इंदौर में ही बिकते हैं, इंदौर आरटीओ में अभी भी 41 हजार से ज्यादा वीआइपी नंबर खाली पड़े हुए है. लोग प्रमुख नंबरों की बोली लगा कर खरीद लेते है.
हजारों से शुरू लाखों पर खत्म
बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर में 60 से अधिक वीआईपी नंबर की नीलामी हुई. जिसमें कार नंबर MP09WH 0021 को हासिल करने के लिए 4 लोगों ने बोली लगाई. इस नंबर के बेस प्राइस 15000 थी, जो आखिर में सबसे ज्यादा 74000 पर जाकर खत्म हुई. वहीं दिन का सबसे बड़ा और वीआईपी नंबर 0001 के लिए दो उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. इसकी बेस प्राइस 1 लाख तय थी.
इन वीआईपी नंबरों की लगी बोली
वीआईपी कार नंबरों की बोली में 0001 , 0009, 0055, 0909, 9999, 7000, 0021 और 0031 के लिए एक से ज्यादा दावेदारों ने बोली लगायी थी. लेकिन इस नीलामी में वीआईपी नंबर 0001 ही चर्चा का विषय बना क्योंकि इसकी मांग सबसे ज्यादा थी. जो की 1.56 लाख में नीलम हुआ.
रात को सोने पहले पुरुष पी लें एक ग्लास गुनगुना दूध, इन समस्यों से मिलेगी निजात
कैसे हासिल होगा नंबर
दरअसल बोली में आवेदक वाहनों की बेस प्राइज की राशि भर कर ही इस बोली प्रक्रिया में शामिल हुए हैं. इससे अधिक राशि की बोली लगाने पर उन्हें बेस प्राइज और खरीदी की कीमत का अंतर अगले एक हफ्ते में आरटीओ में जमा करवाना होगा. जिसके बाद परिवहन विभाग एक पत्र उन्हें देगा. इसी आधार पर एक महीने में वाहन रजिस्टर्ड होगा.
WATCH LIVE TV