मुरैना जहरीली शराब मामलाः 12 लोगों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, प्रशासन से मांगी आर्थिक सहायता
सोमवार देर रात जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी. उसके बाद गांव में लगातार ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया.
मुरैनाः मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने छेरा गांव के एमएस रोड को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मांग की है कि मरने वालों को आर्थिक सहायता दी जाए. साथ ही अवैध शराब का काम करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. जहरीली शराब पीने से अब भी 6-7 लोग बीमार बताए जा रहे हैं. इनमें 4 की हालत गंभीर है. जिन्हें ग्वालियर में भर्ती किया गया है. वहीं, पुलिस ने 5 संदिग्धों पर मामला दर्ज कर लिया है. जबकि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
यह भी पढ़ेंः-मुरैना: जहरीली शराब का कोहराम, 11 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर
क्या है मामला
मामला बागचीनी थाना स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव का है. सोमवार सुबह शराब पीने से एक व्यक्ति की हालत बिगड़ गई थी. परिजन उसे लेकर ग्वालियर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. जैसे ही ग्रामीण व्यक्ति का शव लेकर गांव पहुंचे, वहां उन्हें और भी लोगों की तबीयत बिगड़ने के बारे में पता चला. इसके कुछ देर बाद 6 और लोगों की मौत भी हो गई. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना स्थानीय थाने में दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीमार लोगों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. तभी दो और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मुरैना जिला अस्पताल के डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. वहीं कई की तबीयत खराब है.
यह भी पढ़ेंः-जहरीली शराब से मौतः कमलनाथ ने CM पर साधा निशाना 'गाड़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा' का क्या हुआ?
उज्जैन में 16 लोगों की हुई थी मौत
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से इतने लोगों की मौत हुई है. इससे पहले उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, उससे पहले लॉकडाउन के दौरान रतलाम जिले में अवैध जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हुई थी.
यह भी पढ़ेंः-MP का एक ऐसा गांव जहां कभी पुलिस केस या मुकदमा नहीं हुआ, आपस में सुलझ जाते हैं विवाद
यह भी पढ़ेंः- MP के इस जिले में चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
WATCH LIVE TV