इंजीनियरों को लापरवाही करना पड़ा भारी, शिवराज के इस मंत्री ने किया तत्काल निलंबित
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को अचानक इंदौर में बिजली ग्रिड का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
इंदौरः प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इन दिनों एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. एक तरफ मंत्री लोगों की समस्याओं का जहां खुद निराकरण कराते नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ वह लापरवाही पर सख्ती कार्रवाई भी कर रहे हैं.
तीन इंजीनियरों को किया निलंबित
दरअसल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को अचानक इंदौर में बिजली ग्रिड का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां कंपनी के तीन इंजीनियरों के काम में मंत्री को लापरवाही देखने को मिली. जिसके बाद मंत्री ने तीनों इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए. जिसके बाद ऊर्जा विभाग ने मंगलवार को तीनों इंजीनियरों को आदेश सहित निलंबित कर दिया.
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर इंदौर उत्तर संभाग के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर मनेंद्र गर्ग, उत्तर संभाग के एचटी मेंटेनेंस प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर प्रदीप दांगी और मांगलिया विद्युत वितरण केंद्र प्रभारी जूनियर इंजीनियर अशोक ठाकुर को किया गया निलंबित किया गया है.
अचानक किया था निरीक्षण
शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को निजी काम से इंदौर पहुंचे थे. लेकिन इंदौर बायपास से गुजरते समय उन्हें बिजली मेंटेनेंस में लापरवाही दिखी जिसके बाद मंत्री एक्शन में आ गए और निजी काम से इंदौर पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बिजली ग्रिड का निरीक्षण करने पहुंच गए. उन्होंने बिजली के मेंटेनेंस का कार्य को गंभीरता से करने व उपभोक्ता सेवाओं पर भी ज्यादा ध्यान देने के निर्देश तत्काल इंदौर के बिजली विभाग को दिए हैं.
बता दें कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पिछले दिनों भी लगातार 6 घंटे बैठकर बिजली की समस्या दूर कराई थी. इसके अलावा कुछ दिन पहले उन्होंने ग्वालियर में खुद बिजली के खंभे पर चढ़कर ट्रांसफार्मर पर जमा कचरा हटाया था.
ये भी पढ़ेंः मंत्री-विधायकों के पास सर्वश्रेष्ठ बनने का मौका, इस बड़े नेता के नाम पर मिलेगा पुरस्कार
WATCH LIVE TV