विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बताया कि मध्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ विधायक और मंत्री के पुरस्कार की शुरुआत फिर से की जा रही है.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश में अब विधायकों और मंत्रियों को अच्छा काम करने पर सम्मानित किया जाएगा. इस बात की जानकारी प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दी है. प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ विधायक और मंत्री पुरस्कार की शुरूआत की जा रही है.
जमुना देवी के नाम पर दिया जाएगा पुरस्कार
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बताया कि मध्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ विधायक और मंत्री के पुरस्कार की शुरुआत फिर से की जा रही है. पहले भी प्रदेश में इस तरह के अवार्ड मिलते थे, लेकिन बाद में यह बंद हो गया था. लेकिन अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि यह पुरस्कार मध्य प्रदेश की पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष रही जमुना देवी के नाम पर दिया जाएगा.
गिरीश गौतम ने कहा हमने फैसला लिया है कि सर्वश्रेष्ठ अधिकारी विधानसभा का पुरस्कार कांग्रेस नेता और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रही जमुना देवी के नाम पर दिया जाएगा. जो मंत्री और विधायक बेहतर काम करेंगे उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
किस विधायक और मंत्री को मिलता है यह पुरस्कार
जब इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से बात की गई कि किस विधायक और मंत्री को यह पुरस्कार दिया जाता है और इसे दिए जाने के लिए क्या पैमाने होते हैं. इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जिन विधायकों और मंत्रियों का बेहतर आचरण होता है, जो विधानसभा में नियमानुसार कार्य करते हैं. उनको यह पुरस्कार दिया जाएगा, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो सर्वश्रेष्ठ कार्य करता है उसको पुरुस्कृत करना जरूरी है. इसलिए इस व्यवस्था की फिर से शुरूआत की जा रही है.
2008 से बंद है यह पुरस्कार
दरअसल, मध्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ विधायक और मंत्री का पुरस्कार 2008 के बाद से बंद है. ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रदेश में पिछले 13 साल से विधानसभा श्रेष्ठ मंत्री और विधायक नहीं ढूंढ पाई है. मध्य प्रदेश में 15 दिसम्बर 1995 को ये पुरस्कार दिए जाने की शुरूआत हुई थी, जिसके तहत हर साल सदन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विधायक, मंत्री का चयन कर पुरस्कार दिए जाता है, तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, यह क्रम बीजेपी सरकार में भी चलता रहा लेकिन 2008 के बाद यह व्यवस्था बंद हो गई थी. लेकिन अब फिर से यह व्यवस्था शुरू होगी.
साल 2008 में उत्कृष्ट मंत्री का पुरस्कार नरेन्द्र सिह तोमर, नरोत्तम मिश्रा, अनूप मिश्रा, राघवजी और हिम्मत सिंह कोठारी को मिला था. जबकि उत्कृष्ट विधायक का पुरस्कार बृजेंद्र सिंह राठौर, सत्यदेव कटारे, दुर्गालाल विजय, सरोज बच्चन नायक और लालसिंह आर्य को मिला था.
कौन हैं जमुना देवी
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ विधायक और मंत्री का पुरस्कार अब जमुना देवी के नाम पर दिया जाएगा. धार जिले से आने वाली जमुना देवी आदिवासी वर्ग से आने वाली मध्य प्रदेश की बड़ी नेता थी. वह प्रदेश की उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी रही है. खास बात यह है कि 1997 में जमुना देवी को भी उत्कृष्ट मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. जमुना देवी छह बार चुनाव जीत कर विधायक बनीं, इसके अलावा वह कांग्रेस पार्टी में भी कई अहम पदों पर रही. 2003 में उन्हें संसदीय जीवन के पचास वर्ष पूर्ण करने पर संसदीय जीवन सम्मान से सम्मानित किया गया था. ऐसे में अब यह पुरस्कार उनके नाम पर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः MP में इस तारीख से शुरू हो जाएंगे कॉलेज एडमिशन; कमलनाथ ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
WATCH LIVE TV