दुष्कर्म के आरोपी का ग्रामीणों ने सिर मुंडवाया, निर्वस्त्र कर जूतों की माला पहनाई, फिर पूरे गांव में निकाला जुलूस
इस मामले में आरोपी के भाई ने पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर.
राजगढ़: राजगढ़ जिले के ब्यावरा स्थित मलावर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई. बंद कमरे में पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उसका सिर मुंडवाया, मुंह पर कालिख पोती, जूतों की माला पहनाई और निर्वस्त्र कर पूरे गांव में जुलूस निकाला. युवक पर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी के परिजनों ने इस मामले में पुलिस और कोर्ट से कार्रवाई की मांग की है.
आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
मलावर पुलिस के मुताबिक 20 जनवरी को एक 18 वर्षीय युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. वो शौच करने गई थी, जहां से आरोपी उसे उठाकर ले गया था. 22 जनवरी को आरोपी महेश पिता कालूराम दांगी निवासी अरन्या को ब्यावरा से पुलिस ने पकड़ा और गिरफ्तार कर धारा-376, 342 और 366 के तहत प्रकरण दर्ज किया, जहां से उसे जेल भेजा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर चलाने के बाद बोले कमलनाथ - मेरा क्या दोष था कि मेरी सरकार गिरा दी?
आरोपी के भाई का अलग आरोप
इस मामले में आरोपी के भाई ने मारपीट की शिकायत एडीशनल एसपी एस.आर.दंडोदिया और मलवार पुलिस के साथ ही ब्यावरा कोर्ट में की है. जिसमें उसने बताया कि महेश के साथ युवती के परिजनों और अन्य लोगों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि सिर मुंडवा दिया, जूतों की माला पहनाकर आमल्या हाट से अरन्या तक जुलूस निकाला.
पुलिस पर लगाया ये आरोप
जिस युवक के साथ मारपीट की गई उसके भाई ने कहा कि मेरे भाई पर गांव के दबंगों ने उनकी लड़की से प्रेम-प्रसंग का संदेह जताकर भगा ले जाने का पहले आरोप लगाया, फिर उसके बाद उसे ब्यावरा बाइपास पर पकड़कर पीटा. इसके बाद उसका जुलूस भी निकाला. आरोपी के भाई के मुताबिक महेश के साथ हुई मारपीट का कोई मेडिकल भी मलावर पुलिस ने नहीं कराया है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से मस्जिद निर्माण के लिए चंदा लेने मध्य प्रदेश आए दो युवक, अब हुए लापता
ये भी पढ़ें: इंदौर 70KG MDMA ड्रग का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, मुंबई बम ब्लास्ट और गुलशन कुमार हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार
WATCH LIVE TV