जम्मू-कश्मीर से मध्य प्रदेश आए दो युवक लापता हैं. पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
खंडवा: जम्मू-कश्मीर से मस्जिद निर्माण के लिए चंदा लेने मध्य प्रदेश के खंडवा आए दो युवक 20 जनवरी से लापता हैं. युवकों की तलाश में अब उनके परिजन खंडवा आ पहुंचे और कोतवाली पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. परिजनों का कहना है कि न तो लड़कों के मोबाइल फोन लग रहे और न ही उनकी लोकेशन मिल रही है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि 18 जनवरी को जिस लॉज में दोनों युवक रुके थे वहां से उनकी आइडेंटिटी चेक करने के बाद उनके आधार कार्ड थाने में जमा करा लिए गए थे. फिर दोनों जब 20 जनवरी को खंडवा से इंदौर के लिए रवाना हुए तो आइडेंटी कार्ड वापस ले गए. इसके बाद से ही दोनों लापता हैं. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है.
मस्जिद निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे
परिजनों के अनुसार दोनों युवक कश्मीर के पुंछ जिले की गोंथलपुर तहसील के रहने वाले हैं. वे एक मस्जिद निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने यहां पहुंचे थे, लेकिन खंडवा से इंदौर के लिए रवाना होने के बाद उनका कोई अता-पता नहीं है. इसलिए परिजन हैरान और परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, पुल की रेलिंग तोड़ गंभीर नदी में गिरी कार, महिला व पुरुष के शव मिले
20 जनवरी के बाद नहीं हुआ संपर्क
परिजनों ने बताया कि दोनों युवक 4 जनवरी को घर से निकले थे. 20 जनवरी को उनकी लोकेशन खंडवा में मिल रही थी, लेकिन इसके बाद उनकी कोई बातचीत नहीं हुई. लड़कों की तरफ से अब तक परिजनों से संपर्क नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में 3000 ट्रैक्टरों के साथ कांग्रेस का हल्लाबोल, आलू की माला पहनाकर हुआ कमलनाथ का स्वागत
ये भी पढ़ें: इंदौर 70KG MDMA ड्रग का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, मुंबई बम ब्लास्ट और गुलशन कुमार हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार
WATCH LIVE TV