सतीष तांबोली/कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के इंदौरी में 26 अगस्त की दरमियानी रात कवर्धा राज परिवार के एक सदस्य विश्वनाथ नायर की हत्या हो गई थी. विश्वनाथ नायर कवर्धा रियासत के राजमाता का रिश्ते में भांजा था जो कि इंदौरी गांव के फार्म हाउस में रहकर खेती बाड़ी का काम देखता था. जिसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की माने तो पांच आरोपियों में से एक आरोपी प्रेमलाल के अलावा चार अन्य नाबालिग हैं, जो कि पास के ही गांव के रहने वाले हैं. चारों चोरी की नीयत से फार्म हाउस में घुसे थे, लेकिन शोरगुल की आवाज से विश्वनाथ की नींद खुल गई थी. जिससे बचने के लिए आरोपियों ने रॉड से सिर पर ताबड़तोड़ वार करके उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद घर में रखे राहर की बारिया, सोने की चैन, मोबाइल, नगद पैसे, एटीएम कार्ड और सबमर्सिबल पंप लेकर भाग गए थे. 


पत्नी के मायके जाने की बात पर पति को आया गुस्सा, केरोसीन डालकर लगा दी आग, हालत गंभीर


पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों ने चोरी और हत्या करना स्वीकार किया है. उनकी निशानदेही पर चोरी का समान और हत्या में प्रयुक्त रॉड भी बरामद कर ली है. चूंकि मामला राज परिवार से जुड़ा हुआ था. पुलिस की भी नीद उड़ी हुई थी. आरोपियों की गिरफ्तारी की चुनौती बनी हुई थी. 


WATCH LIVE TV