पत्नी कर रही थी मायके जाने की जिद, पति को इतना गुस्सा आया कि मिट्टी का तेल छिड़क लगा दी आग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh977205

पत्नी कर रही थी मायके जाने की जिद, पति को इतना गुस्सा आया कि मिट्टी का तेल छिड़क लगा दी आग

भोपाल में एक महिला को अपने मायके जाने की जिद भारी पड़ गई. उसके पति ने उसपर केरोसीन डाल कर आग के हवाले कर दिया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास साथ-साथ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: भोपाल में एक महिला को अपने मायके जाने की जिद भारी पड़ गई. उसके पति ने उसपर केरोसीन डाल कर आग के हवाले कर दिया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास साथ-साथ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.

महिला ने की थी दूसरी शादी
रिपोर्ट के अनुसार नारियल खेड़ा निवासी शबनम खान (35) ने समीर से दूसरी शादी की थी. उसका पहला पति आदिल छबड़ा राजस्थान निवासी है और उसके साथ शबनम के तीन बच्चे भी हैं. कुछ समय पहले ही उसने आदिल से तलाक लेकर समीर से शादी की थी.

ये भी पढ़ें-MP की शराब दुकानों पर नए नियमः बिना बिल दिए नहीं बिकेगी शराब, इस कारण लिया फैसला

शबनम ने बताया कि 30 अगस्त की रात दोनों के बीच उसके मायके जाने की बात को लेकर विवाद हुआ था. समीर को उसका मायके जाना मंजूर नहीं था, इसी को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ और इसी दौरान समीर ने मारपीट शुरू कर दी. उसका मन इतने से नहीं भरा तो उसने घर में रखा केरोसीन शबनम पर छिड़क कर आग लगा दी. 

अपनी मां की चींख सुनकर बच्चे वहां आए और उसकी हालत देख उन्होंने अपने नाना-नानी को बुलाया. शबनम के परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Watch LIVE TV-

 

Trending news