बजट में घोषणा: मध्य प्रदेश में कांस्टेबल और शिक्षकों के इतने हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने सरकारी नौकरियों का ऐलान करते हुए युवाओं के लिए भी खुशखबरी दी है...
भोपाल: शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में पेश किया है. कुल 2 लाख 41 हजार करोड़ रुपये का बजट है. सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने सरकारी नौकरियों का ऐलान करते हुए युवाओं के लिए भी खुशखबरी दी है. उन्होंने कहा कि साल 2021-22 में सरकार 24200 शिक्षकों की भर्ती भी करेगी.
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में सीएम राइज योजना के तहत 9200 सर्व सुविधायुक्त विद्यालयों की स्थापना होगी. प्रत्येक बसाहट के 15 किलोमीटर के दायरे में एक सीएम राइज स्कूल होगा. इसके तहत पहले चरण में 350 स्कूलों को बनाया जा रहा है, जिसके लिए इस बजट में 1500 करोड़ का प्रावधान किया गया है. साल 2021-22 में सरकार 24200 शिक्षकों की भर्ती भी करेगी.
4000 से अधिक पदों पर पुलिस आरक्षकों की भर्ती
प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के अलावा जल्द ही 4000 से अधिक पदों पर पुलिस आरक्षकों की भर्ती होगी. इसके अलावा पुलिसकर्मियों को आवास के लिए 25 हजार आवास का निर्माण कराया जा रहा है. मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषष के दौरान कहा कि प्रदेश में महिलाओं को भयमुक्त माहौल देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है. लापता बच्चों को वापस लाने के लिए मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में 8800 करोड़ रुपये की जमीन भूमाफिया से मुक्त कराई गई है. चार हजार से अधिक आरक्षकों की भर्ती की जाएगी.
ये भी पढ़ें: MP Budget: बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर खास फोकस, किए गए ये 10 बड़े ऐलान, जानें
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: फिर से शुरू होगी शिवराज सरकार की यह बड़ी योजना, वित्त मंत्री ने बजट में किया ऐलान
WATCH LIVE TV