खुशखबरीः इस विभाग में 2850 पदों पर निकली भर्ती, मुफ्त में कर सकते हैं आवेदन
मध्य प्रदेश में इस विभाग पर 2850 पदों पर भर्ती निकली है, जिस पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है.
भोपालः सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा मौका सामने आया है, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में सीएचओ CHO 2850 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. इन पदो पर होने वाली भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए आप मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट nhmmp.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.
जरूरी सूचना
दरअसल, मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2850 पदों पर निकली भर्ती निकाली है. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदक को B.Sc नर्सिंग होना जरूरी है. सीएचओ के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
सैलरी
इन पदों पर चयनित आवेदकों को वेतन 25000 हजार रुपए प्रतिमाह दी जाएगी. जबकि इंटर्नशिप के दौरान भी आवेदक को 15,000 रुपये प्रति माह प्रदर्शन के आधार पर इंसेंटिव दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में 14580 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पूरी, लेकिन अभी सिर्फ इन्हें ही जारी होगा नियुक्ति पत्र
नहीं लगेगी फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. खास बात यह है कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी. इन पदों पर निशुल्क आवेदन किया जा सकता है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन nhmmp.gov.in/ जा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Labour Law 2021: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ऑफिस के नियम, कर्मचारियों को मिलेगा ये फायदा
WATCH LIVE TV