SSC CGL vacancy 2021: हजारों पदों पर बंपर भर्तियां, 31 जनवरी तक है आवेदन का लास्ट मौका
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की सीजीएल परीक्षा 2020-21 के लिए आवेदन करने का अब आखिरी मौका बचा है. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग ने अलग-अलग विभागों में 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस संबंध में 29 दिसंबर को अधिसूचना जारी की गई थी. इन भर्तियों के लिए आवेदन का समय 31 जनवरी तक है. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द ही अप्लाई कर दें. एसएससी द्वारा ये भर्तियां कंबाइंड ग्रेजुएट लेवक एग्जाम (SSC CGL) के तहत की जाएंगी.
इन भर्तियों के जरिए भारत सरकार के अलग-अलग विभागों और मंत्रालयों में ग्रुप बी व सी के पद भरे जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले पदों का विवरण जांचने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.
जरूरी योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री कर चुके या फाइनल परीक्षा देने वाले कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2021: 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल
पदों की जानकारी (पे-स्केल के अनुसार)
पे स्केल - 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये प्रति माह तक (लेवल-8 के अनुसार)
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर
असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर
पे स्केल - 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रति माह (लेवल-7 के अनुसार)
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (सेंट्रल सेक्रेटेरियट, इंटेलिजेंस ब्यूरो, रेलवे, विदेश मंत्रालय व अन्य मंत्रालयों में)
असिस्टेंट (विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में)
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर, एग्जामिनर)
असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर
सब-इंस्पेक्टर (सीबीआई)
इंस्पेक्टर (डाक विभाग)
इंस्पेक्टर (नार्कोटिक्स)
पे स्केल - 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति माह (लेवल-6 के अनुसार)
असिस्टेंट (विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में)
असिस्टेंट / सुपरिटेंडेंट (विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में)
डिविजनल अकाउंटेंट
सब-इंस्पेक्टर (NIA)
जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर
पे स्केल - 29,200 से 92,300 रुपये तक (लेवल-5 के अनुसार)
ऑडिटर (विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में)
अकाउंटेंट
जूनियर अकाउंटेंट
पे स्केल - 25,500 से 81,100 रुपये प्रति माह (लेवल-4 के अनुसार)
सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट / अपर डिवीजन क्लर्क
टैक्स असिस्टेंट
सब-इंस्पेक्टर (नार्कोटिक्स)
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू- 29 दिसंबर 2020
आवेदन की अंतिम तारीख - 31 जनवरी 2021 (रात 11.30 बजे तक)
ऑनलाइन फीस पेमेंट की अंतिम तारीख - 2 फरवरी 2021 (रात 11.30 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की अंतिम तारीख - 4 फरवरी 2021 (रात 11.30 बजे तक)
चालान के जरिए शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख - 6 फरवरी 2021
टियर-1 कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तारीख - 7 जून 2021
यहां क्लिक कर आवेदन करें
यहां क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें
ये भी पढ़ें: MPPSC EXAM: प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका एक करने से खुश नहीं है आवेदक, इस बात पर जतायी आपत्ति
ये भी पढ़ें: PMT फर्जीवाड़ा: गिरफ्तारी के डर से पेशी पर नहीं पहुंची महिला डॉक्टर, जारी हो सकता वारंट
WATCH LIVE TV