पीएससी (PSC) ने परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका को एक कर दिया था. जिसे तीन भागों में अतिलघुउत्तरीय प्रश्न, लघुउत्तरीय प्रश्न और दीर्घउत्तरीय प्रश्न में बांट दिया था.इन प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए कॉपी में प्रश्न के नीचे ही लाइनें छोड़ी गई है. जिनमें आवेदक उत्तर लिखेगा.
Trending Photos
इंदौरः मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका में बड़ा बदलाव किया है. पीएससी ने लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए उत्तर पुस्तिका में 3 लाइनें बढ़ा दी हैं. दरअसल, पीएसएसी की परीक्षा में पहले प्रश्न पत्र अलग दिया जाता था और उत्तर लिखने के लिए उत्तर पुस्तिका अलग से दी जाती थी. लेकिन लोक सेवा आयोग ने परीक्षा के पेटर्न में बदलाव करते हुए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका को एक कर दिया. जिसमें प्रश्न के नीचे उत्तर लिखने के लिए लाइनें छूटी रहती थी. जिस पर आवेदकों ने आपत्ति जताई थी कि उन्हें उत्तर लिखने के लिए कम जगह मिल रही है. जिसके बाद अब लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए तीन लाइनें बढ़ाई गई है. फिर भी आवेदक संतुष्ठ नजर नहीं आ रहे हैं.
यह है पूरा मामला
पीएससी (PSC) ने परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका को एक कर दिया था. जिसे तीन भागों में अतिलघुउत्तरीय प्रश्न, लघुउत्तरीय प्रश्न और दीर्घउत्तरीय प्रश्न में बांट दिया था.इन प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए कॉपी में प्रश्न के नीचे ही लाइनें छोड़ी गई है. जिनमें आवेदक उत्तर लिखेगा.
ये भी पढ़ेंः Indian Navy Recruitment 2021: 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल
आवेदकों ने इस बात पर जताई आपत्ति
दरअअसल, पीएएसी के नए पेटर्न में अतिलघुउत्तरीय प्रश्न का उत्तर 20 शब्दों में देना था, जिसके लिए 4 लाइन की जगह उत्तर पुस्तिका में दी गई थी. जबकि लघुउत्तरीय प्रश्न का उत्तर 100 शब्दों में देना था, जिसके लिए 11 लाइनें उत्तर पुस्तिका में दी गई थी. इसी तरह दीर्घउत्तरीय प्रश्न का उत्तर 300 शब्दों में देना था, जिसका उत्तर देने के लिए 3 पेजों की जगह दी गई थी. जिस पर आवेदकों ने आपत्ति जताई थी.
आवेदकों का कहना था कि एक तरफ तो दीर्घउत्तरीय प्रश्न का उत्तर 300 शब्दों में देने के लिए 3 पेजों की जगह दी जा रही है. लेकिन दूसरी तरफ 100 शब्दों वाले लघुउत्तरीय प्रश्न का उत्तर देने के लिए केवल 11 लाइने दी जा रही है. जबकि अनुपात के हिसाब से लघुउत्तरीय प्रश्न के उत्तर के लिए करीब 1 पेज दिया जाना चाहिए. आवेदकों की आपत्ति के बाद पीएससी (PSC) उत्तर पुस्तिका में बदलाव की बात कही थी. इसलिए अब लघुउत्तरीय प्रश्न के लिए 11 लाइनों को बढ़ाकर 14 लाइन कर दी गई हैं.
आवेदक नहीं हुए संतुष्ट
हालांकि इस बदलाव से आवेदक संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. उनका कहना है कि केवल तीन लाइनें बढ़ाने से समस्या खत्म नहीं होगी. क्योंकि जो आवेदक बड़े अक्षरों में लिखते हैं उनके उत्तर लिखने के लिए अभी भी जगह कम पड़ेगी. आवेदकों का कहना है कि एक तरफ तो जगह कम दी गई है दूसरी तरफ बोर्ड ने यह निर्देश भी जारी किया है कि अगर उत्तर तय शब्दों से ज्यादा शब्दों में लिखा जाएगा तो नंबर कांटे जाएंगे. ऐसे में परीक्षा के ठीक पहले अगर आवेदक अपनी लेखन शैली बदलेगा तो उसे परेशानी होगी. ऐसे में जरुरी है कि उत्तर लिखने के लिए और जगह दी जाए.
ये भी पढ़ेंः BLW APPRENTICE 2021: आईटीआई व 10वीं पास युवाओं लिए रेलवे दे रहा सुनहरा अवसर, जानें डिटेल्स
PMT फर्जीवाड़ा: गिरफ्तारी के डर से पेशी पर नहीं पहुंची महिला डॉक्टर, जारी हो सकता वारंट
WATCH LIVE TV