शहडोलः शहडोल (Shahdol) जिले के बुढ़ार  (budhar) थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है. जहां चोर रात के वक्त एक किराना दुकान की छत तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में रखा कैश लेकर फरार हो गए. खास बात यह है कि चोरी करने से पहले चोरों ने दुकान में रखी आइसक्रीम (icecream) खायी, पानी पिया काफी देर तक दुकान में घूमते रहे और आखिरकार फरार हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बुढ़ार में रहने वाले चंद्रप्रकाश केशरवानी केसरी नंदन ट्रेडर्स सुपरमार्ट ( किराना दुकान) चलाते हैं. बीती रात दो चोर उनकी दुकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. सुबह जब चंद्रप्रकाश उठे और जब दुकान में पहुंचे तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा था. वे समझ गए कि दुकान में चोरी हुई है, उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब दुकान के सीसीटीवी देखे तो उसमें चोर चोरी करते नजर आए. 


ये भी पढ़ेंः चोरों ने दी पुलिस प्रशासन को चुनौती, एक ही रात में आधा दर्जन से ज्यादा कोतवालों को कर दिया कंगाल


घटना का सीसीटीवी आया सामने 
लेकिन हैरानी की बात यह थी कि चोरों ने इतनी शांति से चोरी को अंजाम दिया जैसे उन्हें पकड़े जाने का डर ही नहीं था. जैसा की सीसीटीवी में देखने को मिला कि दोनों चोर पहले दुकान में घुसे तो उन्होंने पैसे नहीं उठाए. बल्कि वे पहले उन्होंने आईसक्रीम खाई काफी देर तक दुकान में यहां-वहां घूमते रहे और काफी देर बाद दुकान के रखीनगदी और महंगी किराना सामग्री उठाकर चले गए. इस दौरान उनकी यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. 


चंद्रप्रकाश केशरवानी ने बताया कि नगदी और सामान सहित चोरी हुए माल से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि जिस शांति से चोरों ने घटना को अंजाम दिया है उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों की नजर दुकान पर पहले से ही थी. जिसके चलते उन्हें आसानी से इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है. 


ये भी पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण के लिए किन्नर समाज ने दिया दान, सौंपा इतने लाख रुपए का चेक


दमोह के मजदूरों को कोल्हापुर में बनाया था बंधक, कलेक्टर ने ऐसे बचाई जान, CM भी कर रहें तारीफ


 


WATCH LIVE TV