रायसेन (raisen) जिले किन्नर समाज (kinnar society) ने राम मंदिर (ram mandir) के लिए चंदा इकट्ठा किया है. किन्नर समाज ने यह चंदा जिले की श्री राम तीर्थ क्षेत्र समिति को दिया है.
Trending Photos
रायसेनः अयोध्या में होने वाले राम मंदिर (ram mandir) निर्माण के लिए लोग बढ़चढ़ कर दान देने में अपना योगदान दे रहे है. रायसेन जिले के किन्नर समाज (kinnar society) ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किया है. रायसेन (raisen) में किन्नर समाज की प्रमुख तमन्ना ने अपने साथियो के साथ मिलकर राम मंदिर के लिए धन राशि जुटाई
2 लाख 51 हजार का दान दिया
रायसेन जिले के किन्नर समाज ने राम मंदिर के लिए 2 लाख 51 हजार रुपए का योगदान दिया है. किन्नर समाज ने यह राशि रायसेन जिले की श्री राम तीर्थ क्षेत्र समिति की दी है. किन्नरों का कहना है कि राम मंदिर के लिए समाज के सभी वर्ग दान कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने मंदिर में सहयोग करने के मन बनाया और पूरे जिले के किन्नर समाज को संदेश भेजकर दान राशि एकत्रित की है. समाज की प्रमुख किन्नर तमन्ना ने बताया कि सभी ने अपने सामर्थ्य के अनुरूप मंदिर निर्माण में दान दिया है. जबकि आगे भी हम अभियान चलाते रहेंगे और जितनी धनराशि एकत्रित होगी उसे राम भी श्री राम तीर्थ क्षेत्र समिति को देंगे.
ये भी पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण के लिए 'देश के दिल' ने दिल खोलकर दिया चंदा, समर्पण निधि 100 करोड़ के पार
रायसेन जिले से एकत्रित हो चुकी है 75 लाख रुपए की राशि
राम मंदिर निर्माण के लिए रायसेन जिले से अब तक 75 लाख रुपए की राशि इकट्ठी हो चुकी है. जिसमें समाज के हर वर्ग में अपना दान दिया है. यह जानकारी श्री राम तीर्थ क्षेत्र समिति द्वारा दी गई है. समिति के सदस्यों ने बताया कि पूरे जिले में चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाया जा रहा है. राम मंदिर निर्माण के काम में सभी लोग बढ़चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं.
मध्य प्रदेश से इकट्ठा हो चुका है इतना चंदा
राम मंदिर निर्माण के लिए देश के दिल यानी मध्य प्रदेश के लोग दिल खोलकर आर्थिक योगदान दे रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 15 जनवरी से देशव्यापी समर्पण निधि संग्रह अभियान चलाया था. इसके तहत मध्य प्रदेश से अब तक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का आर्थिक सहयोग राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को मिल चुका है. राज्य में 10 से ज्यादा ऐसे लोग रहे हैं जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए की समर्पण निधि दान की है. वहीं 20 से ज्यादा लोग ऐसे भी है जिन्होंने 50 लाख रुपए का चंदा दिया है.
ये भी पढ़ेंः अब ट्रांसजेडर्स भी ले सकेंगे लोन, करेंगे व्यापार! पहचान पत्र पाने वाली खंडवा की पहली किन्नर बनी काजल
नेता भी दे रहे दान
मध्य प्रदेश के दो बीजेपी विधायकों ने भी 1 करोड़ रुपए का चंदा राम मंदिर निर्माण के लिए दिया है. इनमें कटनी के विजयराघवगढ़ सीट से विधायक संजय पाठक और रतलाम विधायक चेतन कश्यप के नाम शामिल हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी आर्थिक सहयोग राशि दी है. खास बात यह है कि राम मंदिर निर्माण के लिए केवल बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस नेता भी दान दे रहे हैं. कांग्रेस विधायक सचिन यादव राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर चंदा मांग रहे हैं. वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपए दान दे चुके हैं. इसके अलावा भी दूसरे कई कांग्रेसी नेताओं ने राम मंदिर के लिए चंदा दिया है.
ये भी पढ़ेंः चोरों ने दी पुलिस प्रशासन को चुनौती, एक ही रात में आधा दर्जन से ज्यादा कोतवालों को कर दिया कंगाल
WATCH LIVE TV