खुशखबरी: शिवराज सरकार करने जा रही ये काम, इन महिलाओं को मिलेगा फायदा
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि शिवराज सरकार अब स्व-सहायता समूह की कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रही है, जिससे उन्हें फायदा मिलेगा.
भोपालः शिवराज सरकार (shivraj government) अब महिला स्व-सहायता समूहों को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रही है, इस बात की जानकारी खुद प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) ने दी है. मंत्री ने बताया कि प्रदेश में महिला स्व-सहायता समूहों को गौशाला संचालन का काम सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में महिलाओं को गृहलक्ष्मी का दर्जा इसलिए दिया गया है, क्योंकि वे जिस काम को करती हैं, उसमें फायदा निश्चित होता है. इसलिए अब गौशालाओं के संचालन का काम भी महिलाओं को सौंपा जाएगा.
अभी कुछ गौशालाओं का संचालन कर रही हैं महिलाएंः मंत्री
दरअसल, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर जिले के राहतगढ़ में आयोजित महिला स्व-सहायता समूह के कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुछ गौशालाओं का संचालन महिला स्व-सहायता समूह को सौंपा गया है. अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो आगे अन्य गौशालाओं का संचालन भी महिला समूहों को सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले महिलाएं घर के काम ही करती थीं. सरकार ने सोचा कि पुरुषों के साथ महिलाओं को भी ऐसा काम दिया जाए, जो वे घर बैठकर अन्य कामों के साथ कर सकें. इसलिए महिलाओं को अब गौशाला संचालन का जिम्मा सौंपा जा रहा है. ताकि महिलाएं भी आत्मनिर्भर होंगी बन सके. इस दौरान उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह को 1 करोड़ 50 लाख की राशि का चेक भी दिया.
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री शिवराज का प्रण, अगले 1 साल तक रोज सुबह उठकर सबसे पहले करेंगे ये काम
महिला स्व-सहायता समूह को दी जाएगी 10 करोड़ तक की राशि
गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि महिलाओं में आत्म-विश्वास, आत्म-बल और आत्म-निर्भरता की भावना बढ़ी है. सागर जिले में अभी 1600 समूह विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर 2 हजार 500 तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर स्व-सहायता समूहों के लिये एक करोड़ नहीं, 10 करोड़ की राशि की व्यवस्था भी की जाएगी.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि अब महिलाओं को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है, प्रदेश में ऐसी कई योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका सीधा लाभ महिलाओं को मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः काम की खबर: SBI खाताधारक कृपया ध्यान दें, पेंशन और एलपीजी सब्सिडी से जुड़ा है मामला
WATCH LIVE TV