मुख्यमंत्री ​शिवराज का प्रण, अगले 1 साल तक रोज सुबह उठकर सबसे पहले करेंगे ये काम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh851421

मुख्यमंत्री ​शिवराज का प्रण, अगले 1 साल तक रोज सुबह उठकर सबसे पहले करेंगे ये काम

नर्मदा आरती के बाद मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने श्रद्धालुओं और आम लोगों से अपील की कि वे मां नर्मदा में गंदगी नहीं करने का संकल्प लें.

मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.

अमरकंटक: नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक प्रण लिया. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. शिवराज ने यह प्रण पर्यावरण संरक्षण के लिए लिया है. वह गुरुवार शाम अमरकंटक में मां नर्मदा की आरती में शामिल हुए. इसके बाद शिवराज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि वह अगले एक साल तक हर दिन एक पौधा लगाएंगे. अपने दिन की शुरुआत पेड़ लगाकर करेंगे. 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा, ''मैं संकल्प लेता हूं कि मां नर्मदा जयंती के दिन से एक वर्ष तक प्रतिदिन एक पौधा लगाऊंगा और हम साथ मिलकर नशा मुक्त समाज का निर्माण करेंगे. मैया के चरणों में प्रणाम और यही प्रार्थना कि सदैव प्रदेश पर उनकी कृपा बनी रहे, उनके आशीर्वाद से यह धरा धन्य होती रहे. हर हर नर्मदे!'' सीएम के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान भी अमरकंटक में मौजूद रहीं. 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन भी किया. इस पुस्तक में अमरकंटक के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी गई है. नर्मदा आरती के बाद मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने श्रद्धालुओं और आम लोगों से अपील की कि वे मां नर्मदा में गंदगी नहीं करने का संकल्प लें. मुख्यमंत्री ने सभी से साल में एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की.

मुख्यमंत्री ने नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक की तस्वीर बदलने के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृति की. इस राशि से अमरकंटक क्षेत्र का सुंदरीकरण किया जाएगा और यहां के तालाबों का जीर्णोद्धार होगा. सीएम ने ट्वीट कर कहा, ''अगर हम मां रेवा के सच्चे अर्थों में भक्त हैं, तो हमें प्रण लेना होगा कि मैया को मैला नहीं होने देंगे. मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में सपत्नीक आरती में भाग लिया और पौधरोपण व स्वच्छता का संकल्प लिया.''

इस बारद 19 फरवरी को नर्मदा जयंती 
मध्य प्रदेश में 19 फरवरी को नर्मदा जयंती मनाई जा रही है. नर्मदा के उद्गगम स्थल अमरकंटक में हर साल नर्मदा जयंती पर बड़ा आयोजन होता है.देश और मध्य प्रदेश की संस्कृति में नर्मदा नदी का विशेष महत्त्व है. नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के लोगों की आस्था से जुड़ी हुई है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मां नर्मदा की जयंती मनाई जाती है. इस बार सप्तमी 19 फरवरी को पड़ी, इसलिए नर्मदा जयंती 19 फरवरी को मनाई जा रही है. 

WATCH LIVE TV

Trending news