सीधी गैंगरेप केस: पुलिस ने चारों दरिंदों को किया गिरफ्तार, जिंदगी और मौत से जूझ रही पीड़िता
आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए 35 वर्षीय विधवा को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया. महिला के विरोध करने पर उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया डाल दिया. इस वारदात को लेकर क्षेत्रीय लोग गुस्से में हैं और आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में विधवा महिला (35 वर्षीय) से गैंगरेप करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमिलिया थाने में उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 376, 324, 452, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए 35 वर्षीय विधवा को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया. महिला के विरोध करने पर उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया डाल दिया. इस वारदात को लेकर क्षेत्रीय लोग गुस्से में हैं और आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे हैं.
आम आदमी की जेब होगी ढीली! तेल, मंजन और साबुन के बढ़ने वाले हैं दाम, जानिए वजह?
सीधी एसपी पंकज कुमावत, एएसपी अंजू लता पटेल सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सोमवार को अमिलिया थाने पहुंचे. वहां गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की. पीड़िता रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.आईजी रीवा उमेश जोगा महिला से मिलने पहुंचे. उसकी हालत नाजुक है. वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.
सीधी गैंगरेप मामले में गरमाई सियासत, कांग्रेस बोली-"MP में हाथरस और बदायूं की आत्मा कर चुकी प्रवेश"
पीड़िता के पति की मौत चार साल पहले हो गई. उस पर दो बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी है. इसे पूरा करने के लिए उसने अपने गांव के बाहर चौराहे पर झोपड़ी में चाय की दुकान खोली थी. शनिवार रात पीड़िता दुकान में अकेली थी. तभी चारों दरिंदे वहां पहुंचे. उन्होंने पानी और गुटखा मांगा. महिला ने काफी रात हो गई है कहकर सामान देने से मना कर दिया. गुस्से में चारों ने उसके साथ दरिंदगी को अंजाम दिया. उन्होंने महिला के प्राइवेट पार्ट में सरिया डाल दिया. चारों आरोपी महिला के गांव के ही रहने वाले हैं.
बीच सड़क पर लड़के को पीट रही थी लड़की, मामला पहुंचा थाने तो निकले गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड
पीड़िता को उसकी छोटी बहन पहले अमिलिया थाने और वहां से प्राथमिक अस्पताल ले गई, यहां से महिला को सीधी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. काफी ज्यादा रक्तस्राव होने से महिला की हालत रविवार को बिगड़ गई. डॉक्टरों ने उसे रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पुलिस चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें रिमांड पर लेने की मांग करेगी. पूरी उम्मीद है कि पुलिस को आरोपियों की रिमांड मिलेगी. फिर पुलिस उन्हें मौका ए वारदात पर ले जाकर घटना का रिक्रिएशन करा सकती है. आरोपियों ने वारदात के समय जो कपड़े पहने थे पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. मामले में फॉरेंसिक और जरूरत पड़ने पर डीएनए जांच भी हो सकती है.
WATCH LIVE TV