कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोल दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने अपने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा कि मध्य प्रदेश में भी हाथरस और बदायूं की आत्मा प्रवेश कर चुकी है. सीधी में महिला के साथ गैंगरेप हुआ, प्राइवेट पार्ट में सरिया डाला. इसपर धर्म के ठेकेदार चुप हैं.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में विधवा महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोल दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने अपने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा कि मध्य प्रदेश में भी हाथरस और बदायूं की आत्मा प्रवेश कर चुकी है. सीधी में महिला के साथ गैंगरेप हुआ, प्राइवेट पार्ट में सरिया डाला. इसपर धर्म के ठेकेदार चुप हैं. प्रोटेम स्पीकर भी कुछ नहीं बोले और आपका भी कोई ट्वीट नहीं है. केके मिश्रा ने लिखा कि दोहरे चरित्र की दुहाई कब तक..
शिवराजसिंह जी,मप्र में भी हाथरस एवं बदायूं की आत्मा का प्रवेश!सीधी में गैंगरेप,प्रायवेट पार्ट में सरिया डाला!सभी राष्ट्रवादी,धर्म के ठेकेदार हुए मूक-बधिर,"प्रोटेम स्पीकर भी खामोश","आपका भी ट्वीट नहीं"?दोहरे चरित्र की दुहाई कब तक?काश,यदि आरोपी...? @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/yMCZlmUYJO
— KK Mishra (@KKMishraINC) January 11, 2021
ये भी पढ़ें-आज होंगी सम्मानित श्रीबाई, जिन्होंने 4 हैवानों के चंगुल से किया था गैंगरेप पीड़िता का बचाव, जानें कहानी
बता दें कि शनिवार 9 जनवरी को सीधी में विधवा महिला के साथ गैंगरेप हुआ. आरोपियों ने उसकी झोपड़ी में जबरन घुसकर उसके साथ गैंगरेप किया और उसके गुप्तांग में लोहे का सरिया डाल दिया. महिला का काफी ज्यादा खून बह चुका है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. महिला को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-बर्ड फ्लू को यह मटन मार्केट कर रहा नजरअंदाज, लोग खरीद रहे काकरेल मुर्गे का चिकन
पीड़ित महिला को रेडक्रॉस की तरफ से जिला कलेक्टर द्वारा 1 लाख रुपयों की तत्काल मदद प्रदान की गई है. पुलिस ने इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 376, 324, 452, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Watch LIVE TV-