भोपालः जिंदगी में सफलता और सम्मान करना हर इंसान की चाहत होती है. क्योंकि जब सफलता और सम्मान मिलता है तभी इंसान जीवन के असली आनंद को महसूस करता है. लेकिन गीता में लिखा कि इंसान के गुण ही उसके बारे में सबकुछ बताते हैं. इंसान अपने गुणों से ही सफल बनता और इससे ही उसे सफलता प्राप्त होती है. ऐसे में अगर आपको भी जीवन में सफलता और सम्मान प्राप्त करना है तो हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं. जो आपकी जिंदगी के लिए बहुत मायने रखती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सम्मान देने से ही सम्मान मिलता है 
अगर आप खुद के लिए सम्मान पाना चाहते हैं तो सभी सामने वाले का अनादर नहीं करना चाहिए. क्योंकि आपका यही गुण आपको बड़ा बनाता है, सम्मान पाने के लिए हमेशा सामने वाले को बराबर सम्मान देना पड़ता है. जब आप ऐसा करते हैं तो सामने वाले इंसान के लिए अपने आप आपके प्रति सम्मान करने की भावना आती है. ऐसे में आपके सामने वाला व्यक्ति कैसा ही क्यों न हो कभी उसका अनादर नहीं करना चाहिए.


खुद को सकारात्मक बनाकर रखें 
अगर जीवन में सफल होना है तो खुद को सकारात्मक बनाकर चलना सफलता का सबसे बड़ा मंत्र होता है. क्योंकि जो इंसान सकारात्मकता के साथ अपने काम करता है उसे एक दिन सफलता जरूर प्राप्त होती है. गीता में श्रीकृष्ण ने बोला है कि इंसान को उसका कर्म बिना फल की चिंता किए पूरी ईमानदारी से करना चाहिए. इसलिए हमेशा खुद को सफलता की ओर ले जाने के लिए नकारात्मकता से दूर रखना चाहिए. ऐसा करने से आपके मन को भी शांति मिलेगी. 


मुश्किल वक्त में इंसान का साथ निभाएं 
मुश्किल वक्त किसी भी इंसान के लिए सबसे परेशानी भरा होता है, क्योंकि मुश्किल वक्त में ही किसी इंसान की असली पहचान होती है. ऐसे में जो इंसान मुश्किल वक्त में सामने वाले व्यक्ति का साथ निभाता है वह जिंदगी में सफलता और सम्मान दोनों हासिल करता है. संकट के वक्त जरूरतमंद की मदद करना सबसे बड़ा काम माना गया है. इसलिए हमेशा मुश्किल वक्त में दूसरे की मदद करना चाहिए. ऐसे करने से सामने वाले के मन में आपके प्रति सम्मान तो बढ़ता ही है बल्कि वह आपकी सफलता की कामना भी करता है. 


अपने हित के लिए गलत काम नहीं करना चाहिए 
इंसान को अपना हित या स्वार्थ पूरा करने के लिए कभी दूसरे का अहित या गलत काम नहीं करना चाहिए. विद्वानों का कहना है कि स्वार्थ के लिए अगर कोई इंसान गलत काम करता है तो फिर सफलता उसके पास नहीं आती. इसलिए हमेशा अपना काम पूरी ईमानदारी और मेहनत से करना चाहिए. हो सकता है आपका समय कुछ खराब चल रहा हो लेकिन खराब समय में ही इंसान की परीक्षा होती है. अगर इस परीक्षा में इंसान पास हो जाता है तो उसे एक न एक दिन सफलता और सम्मान दोनों मिलते हैं. 


खुद पर करें भरोसा 
जीवन में सफल होने के लिए सबसे जरूरी है आपका खुद पर भरोसा करना. अगर इंसान खुद पर भरोसा करता है उसे इस बात का एहसास रहता है कि वह जो कुछ कर रहा है सही कर रहा है. तो फिर उसकी राह आसान हो जाती है. जो इंसान अपने काम के लिए सही रास्ता चुनता है उसे हमेशा सफलता और सम्मान मिलता है. 


WATCH LIVE TV