कोरोना से पीछा छूट नहीं रहा! अब एक और वायरस का बढ़ा खतरा, इन इलाकों में मर रहे साइबेरियन पक्षी
कोरोना वायरस संक्रमण लगातार फैला हुआ है और इसकी तीसरी लहर आने की संभावना से लोग चिंतित भी है.
बालाघाट: कोरोना वायरस संक्रमण लगातार फैला हुआ है और इसकी तीसरी लहर आने की संभावना से लोग चिंतित भी है. ऐसे में बालाघाट के मोती तालाब के आसपास अपना डेरा डाले सायबेरियन पक्षियों की लगातार हो रही मौत से एक नए संक्रमण का खतरा भी फैल गया है.
MP के इन खिलाड़ियों ने ओलंपिक में लिया है हिस्सा, पहली बार गांव के दो खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
लगातार हो रही मौत
मोती तालाब परिसर में तालाब के आसपास पेड़ों पर बड़ी संख्या में सायबेरियन पक्षी आते है और वर्तमान समय में भी ये पक्षी घुमने आने वाले और आसपास के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है, लेकिन पिछले एक सप्ताह में लगभग 10 पक्षियों की मौत हो चुकी है. पक्षियों की अचानक हो रही मौत से पशु विभाग भी हरकत में आया और मृत पक्षियों के पीएम उपरांत बिसरा जांच के लिये जबलपुर भेजा गया है.
रियो वायरस की आशंका से मौत
पशु चिकित्सक डॉ. घनश्याम परते ने बताया कि सायबेरियन पक्षियों की यहां लगातार मौत हो रही है. 2 दिन पहले भी पक्षी मृत पाये गये थे. इसके मृत्यु का कारण रिया वायरस इंफेक्शन हो सकता है, जिसकी जांच के लिये पैथोलॉजी में भिजवाया गया है. उन्होंने बताया कि पक्षियों की निगरानी बरती जा रही है और इस वायरस से मौत होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
MP के इन जिलों में सूखे का डर, बोवाई ना होने से किसान परेशान, सीएम शिवराज ने बुलाई बैठक
लोग आते है पक्षियों को निहारने
मोती तालाब परिसर में तालाब के आसपास पेड़ों पर बड़ी संख्या में सायबेरियन पक्षी आते है और वर्तमान समय में भी ये पक्षी घुमने आने वाले और आसपास के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है. ये पक्षी रूस के साइबेरिया इलाके से आते हैं. इसलिए इन्हें साइबेरियन पक्षी कहते है. ये ऐसे पक्षी हैं जो हवा में उड़ते हैं और पानी में भी तैरते हैं. सफेद रंग के इन पक्षियों की चोंच और पैर नारंगी रंग के होते हैं.
WATCH LIVE TV