MP के इन खिलाड़ियों ने ओलंपिक में लिया है हिस्सा, पहली बार गांव के दो खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh946132

MP के इन खिलाड़ियों ने ओलंपिक में लिया है हिस्सा, पहली बार गांव के दो खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2021) जा रहे भारत के 88 सदस्यीय दल में मध्य प्रदेश के भी दो खिलाड़ी हैं. इनमें भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद और शूटिंग में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शामिल हैं. 

MP के इन खिलाड़ियों ने ओलंपिक में लिया है हिस्सा, पहली बार गांव के दो खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

भोपालः खेलों के सबसे बड़े आयोजन ओलंपिक की जल्द ही जापान के टोक्यो में शुरुआत होने जा रही है. खास बात ये है कि भारत के 88 सदस्यीय दल में मध्य प्रदेश के भी दो खिलाड़ी हैं. इनमें भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद और शूटिंग में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शामिल हैं. 

MP के इन खिलाड़ियों ने लिया ओलंपिक में हिस्सा
बता दें कि पहली बार नहीं है कि मध्य प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. इससे पहले भी कई बार प्रदेश के खिलाड़ियों ने खेलों के इस सबसे बड़े मंच पर अपना दमखम दिखाया है. अधिकतर खिलाड़ी हॉकी टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन कुश्ती और एथलेटिक्स में भी प्रदेश के खिलाड़ियों ने ओलंपिक में अपनी प्रतिभा दिखाई है.

fallback

एमपी के गांव से पहली बार हिस्सा लेंगे खिलाड़ी
इस बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे एमपी के दोनों खिलाड़ी गांव के निवासी हैं. विवेक सागर, इटारसी के नजदीक स्थित गांव शिवनगर चांदौन के रहने वाले हैं. वहीं ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर खरगोन की झिरना तहसील के गांव रतनपुर के निवासी हैं. ओलंपिक के 124 साल के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि एमपी के गांव के दो खिलाड़ी ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं 72 साल में पहली बार हो रहा है कि प्रदेश के एक साथ दो खिलाड़ी ओलंपिक में गए हैं.

भाई से मिली ऐश्वर्य को प्रेरणा
ऐश्वर्य प्रताप सिंह टोक्यो में 50 मीटर राइफल थ्री पॉजीशन स्पर्धा में भाग लेंगे. ऐश्वर्य के घर में इन दिनों दुआओं का दौर चल रहा है और परिजन ऐश्वर्य की सफलता की दुआ मांग रहे हैं. ऐश्वर्य के पिता का कहना है कि ऐश्वर्य की प्रेरणा उनके चचेरे भाई और इंटरनेशनल खिलाड़ी नवदीप सिंह हैं. नवदीप इंटरनेशनल चैंपियन रह चुके हैं और फिलहाल सीआरपीएफ में कार्यरत हैं. नवदीप को देखकर ही ऐश्वर्य का शूटिंग की तरफ रुझान हुआ. 

जूनियर हॉकी टीम के कप्तान रह चुके हैं विवेक
वहीं भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा बनकर टोक्यो जा रहे विवेक सागर टीम में मिडफील्डर के तौर पर खेलते हैं. विवेक सागर इंडियन जूनियर हॉकी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. विवेक काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्हें 2019 हॉकी स्टार्स अवार्ड्स में राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया था. विवेक ने इटारसी के गांधी स्टेडियम में हॉकी की खूब प्रैक्टिस की है. विवेक अभी तक 62 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

Trending news