चोरों ने दी पुलिस प्रशासन को चुनौती, एक ही रात में आधा दर्जन से ज्यादा कोतवालों को कर दिया कंगाल
सीधी (sidhi) शहर की एक पुलिस कालोनी में चोरों ने एक साथ कई पुलिसकर्मियों के घरों को निशाना बनाया और सामान चुराकर भाग निकले. खास बात यह है कि एक साथ इतने पुलिस वालों के घरों में चोरी हुई लेकिन किसी को भी इस बात की भनक तक नहीं लगी.
सीधीः सीधी (sidhi) शहर में चोरों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं कि जिन लोगों के जिम्में शहर के सुरक्षा की जिम्मेदारी है, चोरों ने उनके ही घरों को निशाना बनाया और चोरी करके भाग निकले. सीधी शहर में चोर आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों के घर का ताला तोड़कर घरों में घुसे और सामान चुराकर भाग निकले.
किसी को भनक तक नहीं लगी
दरअसल, चोरों ने जिला मुख्यालय से लगभग 2 किलोमीटर दूर नौढिया स्थित पुलिस कॉलोनी को निशाना बनाया. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि पुलिसकर्मियों के घरों में चोर ताला तोड़कर घुसे और सामान लेकर भाग निकले, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी या उसके परिवार को इस बात की भनक तक नहीं लगी. सुबह जब एक पुलिसकर्मी ने देखा की उसके घर का सामान बिखरा पड़ा है, तो वह समझ गया है कि उसके घर में चोरी हुई है.
इस तरह चला पता
लेकिन कुछ देर बाद जब दूसरे पुलिसकर्मियों ने बताया कि उनके घरों में भी चोरी हुई है, तो पता चला कि बीती रात चोरों ने एक साथ कई पुलिसकर्मियों को घरों को निशाना बनाया है. चोरी की इतनी बड़ी वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी. मामले को लेकर सीधी जिले के एसपी पंकज कुमावत ने बताया कि पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है, वारदात को अंजाम देने वाले चोर जल्द पकड़े जाएंगे.
कानून व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल
पुलिसकर्मियों को घरों में हुई चोरी की घटना के बाद से शहर की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि चोरों ने पुलिस वालों की कालोनी को ही निशाना बनाया. ऐसे में आम लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय से लगी पुलिस कॉलोनी को ही चोर निशाना बना रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरो के हौसले कितने बुलंद है. हालांकि इस बात का पता अब तक नहीं लग पाया है कि पुलिसकर्मियों को घरों से कितना सामान चोरी हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Alert: युवती ने एप पर की 'जॉब सर्च', ठगों ने बना लिया शिकार, 66 हजार हड़पे
विदेशी पर्यटकों की समस्या समझने में पुलिस वालों को नहीं होगी दिक्कत, विभाग ने बनाया प्लान
WATCH LIVE TV