MP के राजगढ़ में वैक्सीन लगवाते ही ठीक हो गई ये बड़ी बीमारी, मरीज ने किया दावा
वैक्सीन लगवाने वाले मजिद भाई का दावा है कि जिस पैरालिसिस बीमारी से वह पांच छह माह से परेशान थे वैक्सीन लगवाने के आधे एक घंटे बाद ही ठीक हो गई.
मनोज जैन/राजगढ़: कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की खबर आती रहती हैं. कहीं वैक्सीन लगवाने से किसी के शरीर मे चुंबकीय तत्व आ जाते है तो किसी को बुखार आने से डर लगने लग जाता है. इन सब के बीच मध्यप्रदेश में ऐसा दूसरा व्यक्ति मिला है, जो वैक्सीन लगवांने के बाद अपनी पैरालिसिस की बीमारी को ठीक होने का दावा कर रहा है.
दरअसल मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर निवासी अब्दुल मजीद खान (मज्जु_उस्ताद)ने टीकाकरण करवाया मजिद भाई का दावा है कि जिस पैरालिसिस बीमारी से वह पांच छह माह से परेशान थे, वैक्सीन लगवांने के आधे एक घंटे बाद ही खुद को स्वस्थ्य महसूस करने लग गए.
बारात पहुंचने से पहले घर से भागी दुल्हन, दूल्हा मलता रह गया हाथ, बाप ने भी कर दिया ऐसा काम
अंगों ने काम करना शुरू कर दिया
मजिद भाई के मुताबिक उन्हें पैरालिसिस की वजह से बोलने में काफी दिक्कत होती थी. तोतला के बोल पाते थे. उनका डॉक्टर से इलाज चल रहा था,वैक्सीन लगवाने के बाद सिर्फ आधे घंटे में वह ठीक हो गये. शरीर के सुन्न पड़े अंगों ने अच्छे से काम करना शुरू कर दिया. माजिद भाई को लकवे की शिकायत हाथ, पैर और होंठ पर थी लेकिन अब वह एकदम ठीक हो गई.
वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहें
अब माजिद भाई इसे एक महत्वपूर्ण वैक्सीन मानते हुए सभी से इसे लगवाने की अपील कर रहे है. वहीं राजगढ़ जिला चिकित्सालय के डॉक्टर सुधीर कलावत का कहना हैं कि ये वैक्सीन का साइकोलॉजी इफ़ेक्ट या वैक्सीन का इफ़ेक्ट या साइड इफेक्ट हो सकता है. डॉक्टर इस पर स्टडी करने की बात कह रहे है. फिलहाल कुछ भी हो मजीद भाई अपनी बीमारी से निजात पाकर साफ बोलने लगने पर ही खुश है.
पहली बार JCB ने किसी की बिगड़ी बनाई है, पीपल के पेड़ के लिए नाम के विपरीत किया काम
इसके पहले बड़वानी में खुजली ठीक हुई
ऐसी ही एक खबर मध्य प्रदेश के बड़वानी से आई थी. जहां वैक्सीनेशन के बाद एक शिक्षक काशीराम कनोजे ने दावा किया कि वैक्सीन लगाने के 5 दिन बाद उनकी 10 वर्ष पुरानी खुजली की बीमारी पूरी तरह खत्म हो गई थी.
WATCH LIVE TV